गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में बीएफएसआई सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया के तत्वावधान में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वित्तीय साक्षरता बढ़ाना, सुरक्षित एवं सुविचारित निवेश की समझ विकसित करना तथा जिम्मेदार वित्तीय निर्णय लेने की क्षमता को सुदृढ़ करना था। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रो. श्वेता आनंद ने सभी अतिथियों, विशेषज्ञों एवं विद्यार्थियों का औपचारिक स्वागत किया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में वित्तीय ज्ञान प्रत्येक युवक-युवती के लिए अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान से आगे बढ़ाकर वास्तविक वित्तीय परिदृश्य से परिचित कराते हैं और उन्हें भविष्य के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद करते हैं। मुख्य संसाधन व्यक्ति के रूप में आमंत्रित प्रसिद्ध प्रशिक्षक सत्येन्द्र सिंह ने निवेश योजना, जोखिम प्रबंधन, वित्तीय सुरक्षा, दीर्घकालिक बचत तथा धन-सृजन के विभिन्न उपायों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सरल उदाहरणों, प्रश्नोत्तर और संवादात्मक शैली के माध्यम से छात्रों को शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, बीमा तथा अन्य निवेश साधनों की मूलभूत जानकारी दी। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछकर अपने संदेह भी दूर किए। कार्यक्रम में बीएफएसआई सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया के रीजनल हेड (नॉर्थ) श्री पंकज मिश्रा की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने छात्रों को समय पर बचत, अनुशासित निवेश और वित्तीय अनुशासन अपनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उन्होंने वित्तीय क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार एवं करियर संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला।अतिथियों को स्मृति-चिह्न भेंट कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन, समन्वय और व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी मैनेजमेंट एक्टिविटी क्लब के स्वयंसेवी छात्रों ने कुशलतापूर्वक निभाई। अंत में क्लब की ओर से सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने भविष्य में भी ऐसे कौशल-विकास एवं उद्योग-उन्मुख कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया।



