GNIOT में कैरियर पाथवेज इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग विषय पर एल्यूमनी टॉक का हुआ आयोजन
GNIOT में कैरियर पाथवेज इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग विषय पर एल्यूमनी टॉक का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (GNIOT) के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा GNIOT Alumni Cell के सहयोग से दिनांक 17 नवंबर 2025 को “ कैरियर पाथवेज इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग ” विषय पर एल्यूमनी टॉक का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अंकुर तिवारी, (बैच 2009–2013), वर्तमान में डायरेक्टर , सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग VISA, नीदरलैंड्स, रहे। उन्होंने अपने अनुभवों, उद्योग में उभरते रुझानों तथा सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्षेत्र में उपलब्ध विविध करियर अवसरों पर विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की।इस कार्यक्रम से छात्रों को सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एवं संबंधित क्षेत्रों में उपलब्ध विभिन्न करियर मार्गों की स्पष्ट समझ प्राप्त हुई,प्रतिभागियों ने अनुभवी एलुमनाई से सीधे उद्योग के वर्तमान रुझानों, आवश्यक कौशलों और कंपनियों की अपेक्षाओं के बारे में सीखा,छात्रों को करियर प्लानिंग, चुनौतियों का समाधान तथा एक मजबूत प्रोफेशनल प्रोफाइल बनाने संबंधी व्यावहारिक मार्गदर्शन मिला,प्रतिभागियों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में सफल होने के लिए आवश्यक प्रमुख तकनीकी एवं सॉफ्ट स्किल्स की पहचान की,विद्यार्थियों को एलुमनाई से नेटवर्किंग का अवसर मिला, जिससे उन्हें भविष्य में मेंटरशिप, इंटर्नशिप तथा सहयोग के नए मार्ग प्राप्त हुए।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ईसीई विभाग, GNIOT ने प्रो . (डॉ.) धीरज गुप्ता, निदेशक, का निरंतर सहयोग, मार्गदर्शन एवं प्रेरणा के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। साथ ही डॉ. मुकेश कुमार ओझा, विभागाध्यक्ष (ईसीई)को भी एलुमनाई से जुड़ाव को प्रोत्साहित करने हेतु धन्यवाद दिया गया। उनके नेतृत्व और दूरदर्शिता से विभाग और पूर्व छात्रों के बीच मजबूत संबंध स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।



