GautambudhnagarGreater noida news

शारदा यूनिवर्सिटी के डेंटल साइंसेज़ स्कूल में तंबाकू-निरोध क्षमता-वृद्धि कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शारदा यूनिवर्सिटी के डेंटल साइंसेज़ स्कूल में तंबाकू-निरोध क्षमता-वृद्धि कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा।शारदा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ डेंटल साइंसेज़ (SDS) ने CHIP फाउंडेशन एवं ज़िला तंबाकू नियंत्रण कक्ष, गौतम बुद्ध नगर के सहयोग से “Tobacco Cessation – From Awareness to Action” शीर्षक से एक प्रभावी क्षमता-वृद्धि कार्यक्रम का आयोजन 17 नवंबर 2025 को धनवंतरि ऑडिटोरियम में सफलतापूर्वक किया। इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्यकर्मियों की क्लीनिकल दक्षता बढ़ाना, जागरूकता को सशक्त करना और तंबाकू सेवन कम करने के लिए प्रभावी जनस्वास्थ्य कार्रवाई को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और सामुदायिक कार्यकर्ताओं को तंबाकू छुड़ाने हेतु प्रभावी समर्थन प्रदान करने की क्षमता से सुसज्जित करना था। इसमें प्रमाण-आधारित परामर्श तकनीकों, व्यवहार परिवर्तन रणनीतियों, और उपयुक्त रेफरल मार्गों पर विशेष ध्यान दिया गया। इस पहल के माध्यम से स्वास्थ्य व्यवस्था में उच्च गुणवत्ता वाली तंबाकू-निरोध सेवाओं को बढ़ावा देने और लंबे समय में तंबाकू-जनित जोखिमों को कम करने पर बल दिया गया।स्कूल ऑफ़ डेंटल साइंसेज़ के डीन डॉ. हेमंत साहनी ने कहा, “तंबाकू-निरोध क्षमता-वृद्धि कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कदम है, जो स्वास्थ्य पेशेवरों को लोगों को तंबाकू छोड़ने की दिशा में प्रभावी रूप से मार्गदर्शन करने में सक्षम बनाता है। शारदा यूनिवर्सिटी में हम क्लीनिकल कौशल और जागरूकता को सशक्त बनाकर दीर्घकालिक जनस्वास्थ्य प्रभाव स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ऐसे कार्यक्रम हमें स्वस्थ और तंबाकू-मुक्त समाज की दिशा में आगे बढ़ने में सहायक हैं।”कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नरेंद्र कुमार, सीएमओ गौतम बुद्ध नगर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सत्रों में जनस्वास्थ्य नीतियों, तंबाकू-जनित मौखिक परिवर्तनों की शीघ्र पहचान, रिलैप्स रोकथाम, व्यवहार संबंधी हस्तक्षेप, औषधीय सहायता और तंबाकू-निरोध क्लीनिक स्थापित करने के व्यावहारिक मार्गदर्शन जैसे विषय शामिल रहे। चित्र-आधारित क्विज़, इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर और रोल-प्ले मॉड्यूल जैसे आकर्षक तत्वों ने प्रतिभागियों को सिद्धांत और व्यवहार के बीच की दूरी कम करने में मदद की। चर्चाओं में क्लीनिकल एवं सामुदायिक स्तर पर सहयोगात्मक और प्रमाण-आधारित तंबाकू-निरोध रणनीतियों की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया गया। इस अवसर पर एआईएमएस , ESIC, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, एमोरी यूनिवर्सिटी (यूएसए ) सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. अजीत कुमार (डायरेक्टर, पब्लिक रिलेशन), डॉ. हेमंत साहनी, डॉ. रवि मेहरोत्रा, डॉ. हर्षप्रिया, डॉ. मानसी अत्री, डॉ. प्रवेश मेहरा, डॉ. श्वेता खुराना तथा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर ज़ोडवा दलामिनी समेत विभिन्न विभागाध्यक्षों और संकाय सदस्यों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button