द्रोणाचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में युवा कनेक्ट कार्यक्रम का सफल आयोजन
द्रोणाचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में युवा कनेक्ट कार्यक्रम का सफल आयोजन

गौतम बुद्ध नगर।द्रोणाचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर नोएडा में 17 नवंबर 2025 को युवा कनेक्ट कार्यक्रम बड़ी उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती प्रतिमा के समक्ष पारंपरिक तिलक समारोह से हुई, जिसके बाद अतिथियों को सभागार में ले जाया गया, जहाँ बी.टेक और एमबीए के लगभग 250 छात्रों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। औपचारिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ उद्घाटन सत्र आरंभ हुआ और विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना नृत्य ने कार्यक्रम को गरिमामय बना दिया।
कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित गणमान्य अतिथियों ने उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें युवा मंत्रालय के सलाहकार सार्थक शुक्ला, संस्था की निदेशक डॉ. संगीता मंगेश कार्यकर्ता, रजिस्ट्रार शैलेश कुमार तथा प्रथम वर्ष विभागाध्यक्ष प्रो. पवन शर्मा शामिल रहे। निदेशक ने स्वागत संबोधन देते हुए युवाओं के समग्र विकास में ऐसे आयोजनों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
मुख्य सत्र में युवा आइकन यश दयाल शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए भारत की विकास यात्रा, आधुनिक कृषि की भूमिका, अगले 20 वर्षों का राष्ट्रीय दृष्टिकोण तथा युवाओं की सक्रिय भागीदारी जैसे विषयों पर प्रेरक विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए पाँच संकल्पों और 11वें संकल्प के राष्ट्र-निर्माण में महत्व पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही, छात्रों को नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति से जुड़ने तथा सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपने विचारों को उद्यमिता में बदलने के लिए प्रोत्साहित किया।उनका संबोधन युवाओं में नई ऊर्जा और सकारात्मक दृष्टिकोण लेकर आया। कार्यक्रम का समापन इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसने इसे सभी के लिए एक प्रेरणादायक और यादगार अनुभव बना दिया।यह जानकारी उपनिदेशक माय भारत, शिवेंद्र सिंह द्वारा दी गई।



