स्पर्श ग्लोबल विद्यालय का ‘जश्न-ए-काफ़िला 2.0’ का हुआ आयोजन : कला–साहित्य और संगीत का भव्य महोत्सव
स्पर्श ग्लोबल विद्यालय का ‘जश्न-ए-काफ़िला 2.0’ का हुआ आयोजन : कला–साहित्य और संगीत का भव्य महोत्सव

ग्रेटर नोएडा। स्पर्श ग्लोबल विद्यालय में 15 नवम्बर को द्वितीय वार्षिकोत्सव ‘जश्न-ए-काफ़िला 2.0’ बड़े उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। कला, संगीत और साहित्य का अनूठा संगम इस आयोजन की विशेष पहचान रहा। विद्यालय प्रबंधन समिति के सम्माननीय सदस्यों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिससे समारोह स्थल उत्साह और ऊर्जा से भर उठा।मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिष्ठित शिक्षाविद् एवं वित्त विशेषज्ञ डॉ. शिशिर अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को ज्ञान, संस्कार, अनुशासन और दृढ़ संकल्प को जीवन में सफलता का आधार बताते हुए उत्कृष्टता की ओर निरंतर प्रयासरत रहने का संदेश दिया। उनके मार्गदर्शन से कार्यक्रम की गरिमा और अधिक बढ़ी।वार्षिकोत्सव का प्रमुख आकर्षण रहीं प्रसिद्ध गायिका सुमिता दत्ता। उनकी मधुर और सधे हुए सुरों से सजी ग़ज़लों, सूफ़ियाना कलाम और अर्धशास्त्रीय रचनाओं ने सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया। तीन दशक से अधिक समय से संगीत क्षेत्र में सक्रिय इस प्रतिष्ठित कलाकार की उत्कृष्ट प्रस्तुति पर दर्शकों ने भरपूर सराहना की। ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन और राजीव गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित सुमिता दत्ता की कला का आकर्षण पूरे कार्यक्रम में विशेष उभरकर सामने आया |
मंच पर विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से उत्सव को और अधिक प्रभावशाली बनाया—
मोनालिशा म्यूज़िक बैंड ने जोशीली और ऊर्जावान प्रस्तुति से महफ़िल को जीवंत किया। अनिल सिंह (वेंट्रिलोक्विस्ट) ने अपने अनूठे कौशल से बच्चों और बड़ों सभी को आनंदित कर दिया। तबला वादक मंजोत सिंह ने शास्त्रीय संगीत की गरिमा व गूंज को मंच पर सजीव किया। यूट्यूब इन्फ्लुएंसर एवं कवि बदल शर्मा ने प्रभावी काव्य-पाठ से दर्शकों का दिल जीत लिया।
विद्यार्थियों की प्रस्तुति — ‘अंतरदर्शन : एक अनंत खोज’
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सशक्त नृत्य–नाट्य मंचन से हुआ।‘स्पर्श संस्कृति’ के अंतर्गत प्रस्तुत नाटक ‘अंतरदर्शन : एक अनंत खोज — परमशक्ति से मिलने का रहस्य’ ने दर्शकों को आध्यात्मिकता, आत्मचिंतन और भावनात्मक गहराई की सुंदर यात्रा पर पहुँचाया।बच्चों का अभिनय, भाव-प्रदर्शन, संवाद अदायगी, मंच सज्जा और प्रकाश व्यवस्था। विद्यालय के खेल विभाग द्वारा प्रस्तुत स्पोर्ट्स ड्रिल में विद्यार्थियों की तालमेल, अनुशासन और ऊर्जा साफ़ झलकी, जिसे उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने सराहा। साथ ही विद्यार्थियों और अभिभावकों द्वारा लगाए गए मनोरंजक खेल स्टॉल और स्वादिष्ट भोजन के स्टॉल ने पूरे आयोजन को और अधिक रंगीन एवं रोचक बना दिया| जश्न-ए-काफ़िला” ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि स्पर्श ग्लोबल विद्यालय न केवल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट है, बल्कि कला, संस्कृति और भारतीय परंपराओं को भी समान रूप से पोषित करता है। विद्यालय प्रबंधन ने सभी कलाकारों, अतिथियों, अभिभावकों तथा विद्यार्थियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे समृद्ध, सृजनात्मक एवं प्रेरणादायी आयोजनों के आयोजन का संकल्प दोहराया।



