GautambudhnagarGreater noida news

महिला उन्नति संस्था के तत्वाधान में हुई स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला 

महिला उन्नति संस्था के तत्वाधान में हुई स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला 

ग्रेटर नोएडा ।महिला उन्नति संस्था सदैव महिलाओं और समाज के कल्याण के लिए तत्पर रहती है और समय समय पर स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर जागरूकता शिविर का आयोजन करती रहती है इसी संदर्भ में यथार्थ हॉस्पिटल ने संस्था के साथ मिलकर एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसमे मधुमेह और कैंसर से जुड़ी तमाम समस्याओं की गंभीरता और बचाव के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।संस्था की राष्ट्रीय प्रचार प्रसार समिति की अध्यक्ष डॉ वंदना सिंह ने समय समय पर स्वास्थ्य से संबंधित अनेक मुद्दों पर हॉस्पिटल के साथ मिलकर शिविरों का आयोजन किया है।

उन्होंने बताया कि महिलाओं के स्वास्थ्य की अनदेखी करना समाज और देश के विकास के हित में नहीं होता इसलिए हम निरंतर इस दिशा में कार्य करते रहते हैं।कार्यशाला के सफल आयोजन के बाद यथार्थ हॉस्पिटल द्वारा संस्था के उपस्थित सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया जिनमे अध्यक्ष राहुल वर्मा सहित अनिल कुमार भाटी, इंदु गोयल, शालिनी सिंह, रेणु बाला, दीपा रानी, ज्योति, विजय तवर, ओमवीर बघेल आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button