हरलाल स्कूल ऑफ लॉ (एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस) द्वारा नवप्रवेशी बीए एलएलबी और एलएलबी छात्रों के स्वागत हेतु भव्य फ्रेशर्स पार्टी “आगाज़” का हुआ आयोजन
हरलाल स्कूल ऑफ लॉ (एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस) द्वारा नवप्रवेशी बीए एलएलबी और एलएलबी छात्रों के स्वागत हेतु भव्य फ्रेशर्स पार्टी “आगाज़” का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा।हरलाल स्कूल ऑफ लॉ (एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस) द्वारा नवप्रवेशी बीए एलएलबी और एलएलबी छात्रों के स्वागत हेतु भव्य फ्रेशर्स पार्टी “आगाज़” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम उत्साह, उमंग और रचनात्मकता का अद्भुत संगम बन गया।कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति के साथ हुई, जिसने पूरे सभागार में आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण बना दिया। इसके पश्चात दीप प्रज्ज्वलन किया गया।सरस्वती वंदना की भक्तिमय प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और भी गरिमामय बना दिया।विधि विभाग के प्राचार्य (प्रोफ़)डॉ. अमित सिंह ने अपने स्वागत भाषण में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और ऐसे आयोजनों की महत्ता पर प्रकाश डाला।चेयरमैन एच.एस. बंसल, सेक्रेटरी अनिल बंसल, ज्वाइंट सेक्रेटरी अनमोल बंसल, ग्रुप डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) सुधीर कुमार और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. विक्रांत चौधरी का हार्दिक स्वागत किया गया।कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य, गायन, रैंप वॉक और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिसने सभी का मन मोह लिया और सभागार को उत्साह से भर दिया।विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं का चयन किया गया जिनमें बीएएलएलबी वर्ग में मिस्टर फ्रेशर का खिताब वेदांश चतुर्वेदी को तथा मिस फ्रेशर का खिताब साक्षी को प्रदान किया गया। वहीं, एलएलबी वर्ग में मिस्टर फ्रेशर भारत शर्मा और मिस फ्रेशर अनामिका चुनी गईं। मुख्य अतिथियों ने छात्रों की प्रतिभा और अनुशासित प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए उन्हें सकारात्मक दृष्टिकोण और समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन शिक्षकों और छात्रों के सहयोग व सक्रिय भागीदारी के साथ हुआ। “आगाज़” एचआईएमटी परिवार के लिए एक यादगार और प्रेरणादायी आयोजन बन गया।



