GautambudhnagarGreater noida news

नई दिल्ली में प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित 44 वें अंतराष्ट्रीय व्यापार मेला में मंत्री राकेश सचान ने किया उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश पवेलियन का उद्घाटन

नई दिल्ली में प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित 44 वें अंतराष्ट्रीय व्यापार मेला में मंत्री राकेश सचान ने किया उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश पवेलियन का उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा ।नई दिल्ली में प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित 44 वें अंतराष्ट्रीय व्यापार मेला में यू पी पवेलियन हॉल नंबर 02 में उत्तर प्रदेश सरकार के अन्य प्राधिकरणों के साथ साथ यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) का स्टाल भी लगाया गया है। रविवार को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश पवेलियन का उद्घाटन प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के माननीय मंत्री राकेश सचान द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात मंत्री द्वारा यू पी पवेलियन में स्थापित स्टॉल्स व वहाँ लगे विभिन्न एमएसएमई/ओडीओपी प्रदर्शनी की अवलोकन किया गया। यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के स्टाल पर मंत्री का स्वागत वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर नंद किशोर सुंदरियाल द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया तथा मंत्री को प्राधिकरण की विभिन्न औद्योगिक योजनाओं से अवगत कराया गया। प्राधिकरण स्टाल पर अभिमन्यु सिंह, सहायक प्रबंधक मार्केटिंग भी उपस्थित रहे। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण औद्योगिक विकास को रफ्तार देने में निरंतर प्रयासरत है ।प्राधिकरण द्वारा यीडा में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संबंधित जानकारी के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं यथा सेक्टर २८ व सेक्टर १० में बनने वाले सेमीकंडक्टर पार्क, सेक्टर ११ में प्रस्तावित फिनटेक सिटी, सेक्टर २१ में इब्टरनेशनल फ़िल्म सिटी प्रोजेक्ट, एमएसएमई, टॉय पार्क, अपैरल पार्क, इलेक्ट्रॉनिक मैनुफैक्चरिंग पार्क आदि से संबंधित सूचना/जानकारी को प्रदर्शित किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में आने वाले आगंतुकों का यीडा प्राधिकरण स्टाल पर बड़ी संख्या में आने का सिलसिला बना हुवा है।

Related Articles

Back to top button