GautambudhnagarGreater noida news

स्कूली बच्चों ने बिजली चोरी से बचने का दिया संदेश, बिजली बचाओ का भी दिया नारा। एनपीसीएल ने 9 सरकारी स्कूलों में बच्चों संग मनाया बाल दिवस, बच्चों को बांटे पुरस्कार  

स्कूली बच्चों ने बिजली चोरी से बचने का दिया संदेश, बिजली बचाओ का भी दिया नारा

एनपीसीएल ने 9 सरकारी स्कूलों में बच्चों संग मनाया बाल दिवस, बच्चों को बांटे पुरस्कार  

ग्रेटर नोएडा। बाल दिवस पर ग्रेटर नोएडा के 9 सरकारी स्कूलों में एनपीसीएल की ओर से बच्चों के लिए खास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ड्राइंग और निबंध के जरिए बिजली चोरी को सामाजिक बुराई बताते हुए इसे रोकने का संदेश दिया। अमरपुर, बिरोंडी, फतेहपुर रामपुर, जूनपत, मोमनाथल, मुर्शदपुर, नवादा, पिपल्का दाउदपुर और तुगलपुर गांव के स्कूलों में हुए इस विशेष आयोजन में 1000 से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया। दिन की शुरुआत रंगों और कल्पनाओं से भरी रही, जहां कक्षा 1 और 2 के छात्रों ने बाल दिवस विषय पर मनमोहक चित्र बनाए। इसके बाद कक्षा 3 और 5 के छात्रों ने “सेव अर्थ” थीम पर आकर्षक चित्र तैयार किए, जिनमें संरक्षण, स्थिरता और हमारे ग्रह की सुरक्षा के महत्व को खूबसूरती से दर्शाया गया। कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ‘बिजली चोरी एक सामाजिक बुराई’ विषय पर 300 से ज्यादा बच्चों ने प्रभावशाली तरीके से निबंध लिखे। बच्चों ने अपने निबंध में जहां बिजली चोरी को सामाजिक बुराई बताया, वहीं लोगों से बिजली का दुरुपयोग नहीं करने की भी अपील की। सीएसआर के तहत एनपीसीएल की ओर से बाल दिवस पर इन स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों का जोश देखते ही बना। रचनात्मकता, मौलिकता और स्पष्टता के विस्तृत आकलन के बाद 61 छात्रों को विजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता के सफल छात्रों को उनके स्कूल में प्रिसिंपल और शिक्षकों के हाथों पुरस्कार दिया गया। विजेता छात्रों को पुरस्कार में प्रमाणपत्र और उपहार प्रदान किए गए।

 

Related Articles

Back to top button