GautambudhnagarGreater noida news

कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, ग्रेटर नोएडा में विश्व मधुमेह दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, ग्रेटर नोएडा में विश्व मधुमेह दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

ग्रेटर नोएडा ।कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, ग्रेटर नोएडा ,दिनांक 14 नवम्बर 2025 को विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में जनजागरूकता बढ़ाने हेतु संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य मधुमेह जैसी गंभीर बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना था।

संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप गोयल ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही, शिक्षक दिनेश सर ने मधुमेह की रोकथाम, उसके लक्षणों और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के महत्व पर महत्वपूर्ण संदेश प्रदान किया।विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक, भाषण, पोस्टर प्रदर्शनी एवं अन्य प्रस्तुति ने दर्शकों को न केवल जागरूक किया, बल्कि सभी का मन भी मोह लिया। कार्यक्रम के माध्यम से समुदाय के लोगों में मधुमेह की पहचान, बचाव तथा उपचार से संबंधित उपयोगी जानकारी प्रभावी रूप से पहुंचाई गई। संस्थान द्वारा आयोजित यह पहल समाज में स्वास्थ्य सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुई।

Related Articles

Back to top button