GautambudhnagarGreater noida news

ग्रेटर नोएडा में फिडे ट्रेनर सेमिनार 2025 का भव्य उद्घाटन — द्रोणाचार्य अवार्डी जीएम आर. बी. रमेश और आईएम विशाल सरीन की उपस्थिति में किया दीप प्रज्ज्वलन

ग्रेटर नोएडा में फिडे ट्रेनर सेमिनार 2025 का भव्य उद्घाटन — द्रोणाचार्य अवार्डी जीएम आर. बी. रमेश और आईएम विशाल सरीन की उपस्थिति में किया दीप प्रज्ज्वलन

ग्रेटर नोएडा ।जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में FIDE ट्रेनर सेमिनार 2025 का शुभारंभ गरिमामय वातावरण में हुआ। सेमिनार का आयोजन उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन (यूपीसीएसए ) द्वारा एआईसीएफ और FIDE के तत्वावधान में किया जा रहा है। देश के विभिन्न राज्यों से आए 50 से अधिक चेस कोच एवं मास्टर्स इस राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।उद्घाटन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर प्रतिष्ठित प्रशिक्षक द्रोणाचार्य अवार्डी ग्रैंडमास्टर आर. बी. रमेश (चेन्नई) और इंटरनेशनल मास्टर विशाल सरीन (दिल्ली) विशेष रूप से उपस्थित रहे।उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथि ए. के. रैज़ादा, उपाध्यक्ष – एआईसीएफ,अतुल निगम, संयुक्त सचिव – यूपीसीएसए,आनंद कुमार, वरिष्ठ राष्ट्रीय आर्बिटर – एआईसीएफ,आनंद कुमार, ग्रुप कैप्टन एवं चेयरमैन – जेपी स्कूल्स, मीता भंडुला, प्रधानाचार्या – जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा,अनीता पिल्लई, उप-प्रधानाचार्या – जेपी पब्लिक स्कूल, नीरज सिंह, सेमिनार कोऑर्डिनेटर मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर सेमिनार का औपचारिक उद्घाटन किया और प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।सेमिनार का संचालन भारत के शीर्ष प्रशिक्षक—

जीएम आर. बी. रमेश (कोच – जीएम प्रज्ञानानंदा, कई ग्रैंडमास्टर्स एवं विश्व चैंपियंस) औरआईएम विशाल सरीन (कोच – तीन अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के प्रशिक्षक)द्वारा किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय सेमिनार में प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण तकनीकें, खिलाड़ी मनोविज्ञान, ओपनिंग–मिडिल गेम रणनीतियाँ और आधुनिक फिडे-स्तरीय कोचिंग पद्धतियों का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।जेपी पब्लिक स्कूल के लिए यह आयोजन अत्यंत गर्व का क्षण है, जो ग्रेटर नोएडा को भारत के उभरते चेस हब के रूप में स्थापित करता है।

Related Articles

Back to top button