आई0 ई0 सी0 कालेज में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।
आई0 ई0 सी0 कालेज में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।

ग्रेटर नोएडा ।नालेज पार्क स्थित आई0 ई0 सी0 कॉलेज में रक्तदान एवं थैलीसीमिया जाँच शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन रोटरी क्लब आफ नोएडा एलीगेंस के सौजन्य से किया गया। शिविर के शुभारंभ अवसर पर संस्थान के सीएफओ अभिजीत कुमार, एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रो0 सुनील कुमार निदेशक प्रो. विनय गुप्ता ने क्लब के उपाध्यक्ष पंकज जैन, सचिव दिलीप कुमार सिंह , अनुज उपध्याय का स्वागत किया । उपाध्यक्ष पंकज जैन ने कहा कि रक्त की कमी का अहसास उस व्यक्ति से पूछना चाहिये जिसके परिवार का कोई सदस्य रक्त के अभाव में काल का ग्रास बन गया हो। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान का संकल्प लेना चाहिये। इस अवसर पर थैलीसीमिया बीमारी की जागरूकता हेतु जाँच शिविर में उन्होने बताया कि थैलिसीमिया एक खतरनाक बीमारी है जिसमें व्यक्ति को प्रत्येक दो सप्ताह बाद दो यूनिट खून चढ़ाना पड़ता है। 25 में से 1 व्यक्ति को यह बीमारी होती है। प्रतिवर्ष 10000 बच्चे भारत में थैलिसीमिया से ग्रसित पाये जाते हैं। इस बीमारी का मुख्य कारण आनुवांशिक तथा जींस की गड़बड़ी होता है। प्रत्येक व्यक्ति को विवाह से पूर्व यह टैस्ट अवश्य करवाना चाहिए। कार्यक्रम प्रभारी प्रो0 शरद माहेश्वरी ने बताया कि रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है इसलिये संस्थान ही नहीं देश के प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान के द्वारा होने वाले फायदों को समझना चाहिये। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान संस्थान के सभी संकायों के छात्रों में अत्याधिक उत्साह देखने को मिला। शिविर में 100 छात्रों ने पंजीकरण कराया तथा रोटरी क्लब के चिकित्सकों द्वारा किये गये जाँच सर्वेक्षण के आधार पर 73 छात्र एवं शिक्षक रक्तदान के लिए उपयुक्त पाये गए तथा उन्होंने रक्तदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों तथा छात्रों का विशेष सहयोग रहा



