GautambudhnagarGreater noida news

दनकौर के पाराशर ने किया नाम रोशन, पराग पाराशर निवासी दनकौर का हुआ मध्यप्रदेश न्यायिक सेवा में चयन 

दनकौर के पाराशर ने किया नाम रोशन, पराग पाराशर निवासी दनकौर का हुआ मध्यप्रदेश न्यायिक सेवा में चयन 

गौतमबुद्धनगर। दनकौर निवासी शिवचंदन पाराशर एवं आशालता पाराशर के पुत्र पराग पाराशर ने अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हाल ही में घोषित मध्यप्रदेश न्यायिक सेवा (जूनियर सिविल जज) परीक्षा परिणाम में पराग पाराशर ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। उन्होंने मेरिट सूची में 20वां स्थान प्राप्त किया है। इनके पिता बिहारी लाल इंटर कॉलेज, दनकौर में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं एवं माता माध्यमिक शिक्षा में अध्यापन का कार्य करती हैं । पराग पाराशर के बड़े भाई भी सरकारी क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग राजस्थान में अधिशासी अभियंता के पद पर अपनी सेवायें जयपुर में दे रहे हैं। पराग पाराशर ने इस उपलब्धि के लिए लंबे समय तक कड़ी मेहनत और संघर्ष किया। उन्होंने अब तक चार अलग-अलग राज्यों की न्यायिक परीक्षाओं में भाग लिया और कई बार साक्षात्कार चरण तक पहुँचे, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। अंततः मध्यप्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उन्होंने अपने सपने को साकार किया। उनकी इस सफलता पर क्षेत्रवासियों, परिवारजनों और शुभचिंतकों ने गर्व व्यक्त किया है। यह उपलब्धि युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होगी।

Related Articles

Back to top button