जीबीयू के रजिस्ट्रार डॉ विश्वास त्रिपाठी बने स्वीडन के एडजंक्ट प्रोफेसर ।
जीबीयू के रजिस्ट्रार डॉ विश्वास त्रिपाठी बने स्वीडन के एडजंक्ट प्रोफेसर ।

ग्रेटर नोएडा ।गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ विश्वास त्रिपाठी को उनके हेल्थ रिसर्च में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए योगदान हेतु नॉलेज इंटीग्रेशन और रिसर्च एंड डेवलपमेंट वर्ल्ड लिंक प्रोग्राम के तहत इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ एडवांस्ड मैटेरियल्स, स्वीडन के सेक्रेटरी जनरल ने प्रोफेसर निकल स्टॉमेंट्ज फेलो नामित करते हुए एडजंक्ट प्रोफेसर के रूप में नामित किया है। उल्लेखनीय है कि विश्व स्तर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिकों द्वारा उनके शोध कार्यों में किए गए उत्कृष्ट योगदान हेतु यह पद दिया जाता है। यह एक हॉनरेरी प्रोफ़ेसर की पोजीशन है। डॉ त्रिपाठी को यह सम्मान हेल्थ रिसर्च के क्षेत्र में क्लाइमेट न्यूट्रल रिसर्च किए जाने हेतु प्रदान किया गया है। डॉ त्रिपाठी स्वीडन यूरोप एवं एवं अमेरिका के प्रतिष्ठित शोध संस्थानों के साथ समन्वय करते हुए इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ एडवांस्ड मटेरियल स्वीडन का प्रतिनिधित्व करेंगे। सूचय है कि डॉ विश्वास त्रिपाठी को पिछले वर्ष जापान की नेशनल यूनिवर्सिटी ने विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में आमंत्रित किया था। डॉ त्रिपाठी एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट है तथा एचआईवी के ट्रांसमिशन पर रिसर्च किया है। कोविड-19 के दौरान सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया में अपने शोध कार्यों के कारण चर्चा में रहे। डॉ त्रिपाठी पूर्व में भी विश्वविद्यालय द्वारा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित हो चुके हैं।



