GautambudhnagarGreater noida news

साथी हाथ बढ़ाना हेल्पिंग ग्रुप के सदस्यों ने अरिहंत आर्डन सोसाइटी के पास जरूरतमंद बच्चों को बांटे स्कूल बैग

साथी हाथ बढ़ाना हेल्पिंग ग्रुप के सदस्यों ने अरिहंत आर्डन सोसाइटी के पास जरूरतमंद बच्चों को बांटे स्कूल बैग

ग्रेटर नोएडा ।ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथी हाथ बढ़ाना हेल्पिंग ग्रुप के सदस्यों ने अरिहंत आर्डन सोसाइटी के पास जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग बांटे इस बारे में अनिता प्रजापति और सरोज शर्मा ने बताया कि बाल दिवस आने वाला है और हमारी टीम ने विचार किया कि इस बार बच्चों को नए बैग दिए जाएं जो उनकी पढ़ाई लिखाई में काम आएंगे।रंजीत सिंह ने बताया कि बच्चे नए बैग पाकर बहुत खुश हुए।अमर पुष्प फाउंडेशन के संस्थापक गीतांजलि ने हमारी टीम का शुक्रिया किया। साथी हाथ बढ़ाना आगे भी जरूरतमंद लोगों की समय-समय पर मदद करता रहेगा। अब सर्दियां आने वाली है जरूरतमंद लोगों को कम्बल जल्द ही बांटे जायेंगे। इस नेक कार्य में अनिता, रंजीत सिंह, ममता, सरोज शर्मा,प्रत्यूष कुमार,अंकित शंखधर ,गौरव आदि कई सदस्य शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button