GautambudhnagarGreater noida news

इननोवेटिव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़, ग्रेटर नोएडा में “स्टेशनरी, कुकीज़ एवं आवश्यक वस्तुओं का हुआ वितरण।

इननोवेटिव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़, ग्रेटर नोएडा में “स्टेशनरी, कुकीज़ एवं आवश्यक वस्तुओं का हुआ वितरण।

ग्रेटर नोएडा ।इननोवेटिव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के तत्वावधान में तथा प्राचार्य डॉ. मृत्युंजय पांडे के मार्गदर्शन में अर्सलाइन कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सहयोग से एक सामाजिक सेवा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के अंतर्गत समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों एवं विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री, कुकीज़ तथा अन्य आवश्यक वस्तुएँ वितरित की गईं।

इस पहल का उद्देश्य समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और बच्चों में अध्ययन के प्रति रुचि एवं उत्साह उत्पन्न करना था।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मृत्युंजय पांडे ने कहा शिक्षा ही वह माध्यम है जो समाज को सशक्त बनाती है।इस प्रकार की पहल से बच्चों में अध्ययन के प्रति रुचि और आत्मविश्वास दोनों का विकास होता है।

हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चा शिक्षा के माध्यम से अपने सपनों को साकार कर सके।”रेखा पुनिया,प्रधानाचार्या, अर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल, ने कहा –

“समाज के प्रत्येक वर्ग का विकास तभी संभव है जब सभी को शिक्षा के समान अवसर प्राप्त हों।इननोवेटिव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ का यह प्रयास वास्तव में सराहनीय और प्रेरणादायक है।”यह कार्यक्रम विधि विभाग के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों, इननोवेटिव इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन टेक्नोलॉजी की छात्राओं, तथा फार्मेसी कॉलेज के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इननोवेटिव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ परिवार की ओर से उन सभी छात्राओं, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने इस सार्थक एवं सामाजिक कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया। साथ ही, अर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल के सभी प्राध्यापकों को भी उनके सहयोग एवं समर्पण के लिए विशेष धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं शैक्षिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के सर्वांगीण विकास में योगदान देना।

Related Articles

Back to top button