शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय टूथब्रश दिवस
शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय टूथब्रश दिवस

ग्रेटर नोएडा।ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज के दंत विज्ञान संकाय के जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग ने राष्ट्रीय टूथब्रश दिवस के अवसर पर प्रकाशवती पब्लिक स्कूल, भाईपुर मे कैंप लगा कर स्कूल के बच्चों को ब्रश करने के लिए जागरूक किया। इस कैंप के दौरान BDS तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अच्छी ब्रशिंग तकनीक और सही तरीके से ब्रश करने के बारे में जानकारी दी l स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज के डीन डॉ हेमंत ने कहा कि हम जो कुछ खाते-पीते हैं वो मुंह से होता हुआ ही पेट में जाता है, ऐसे में अगर मुंह ही साफ नहीं रहेगा तो स्वास्थ्य संबंधी अलग-अलग तरह की दिक्कतें हो सकती है। दांतों में पीलापन नजर आना, प्लाक जमना, मुंह से बदबू आना, जीभ पर सफेदी दिखना, मसूड़ों का सूजना और दांतों की सड़न खराब ओरल हेल्थ की तरफ इशारा करते हैं। ऐसे में मुंह की सही तरह से सफाई करना जरूरी है। इस अभियान का नेतृत्व जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ स्वाति शर्मा ने अपनी समर्पित टीम, जिसमें डॉ साकची और डॉ फैसल आदि शामिल है। और इस मोके पर डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन डॉ अजीत कुमार, विभागों के संकाय सदस्यों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया,



