GautambudhnagarGreater noida news

कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, ग्रेटर नोएडा में विश्व रेडियोलॉजी दिवस कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, ग्रेटर नोएडा में विश्व रेडियोलॉजी दिवस कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

ग्रेटर नोएडा।कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, ग्रेटर नोएडा में दिनांक 08 नवम्बर 2025 को विश्व रेडियोलॉजी दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्थान के ऑडिटोरियम में दोपहर 12:00 बजे से प्रारम्भ हुआ, जिसमें संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संदीप गोयल जी , शिक्षकगण, विद्यार्थी तथा अतिथिगण उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसके पश्चात् अतिथियों द्वारा रेडियोलॉजी के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों, चिकित्सा निदान में इसकी भूमिका तथा रेडियोलॉजिस्ट एवं इमेजिंग टेक्नोलॉजिस्ट के योगदान पर प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए भाषण, पोस्टर प्रदर्शन एवं प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के निदेशक महोदय द्वारा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए रेडियोलॉजी के क्षेत्र में निरंतर प्रगति और जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन बी.आर.आई.टी. (BRIT) टीम द्वारा किया गया तथा अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button