GautambudhnagarGreater noida news

एचआईएमटी में आयोजित हुई फ्रेशर्स पार्टी ‘आरब्ध 2.0’ बीसीए और एमसीए छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से बिखेरा उत्साह और प्रतिभा का रंग

एचआईएमटी में आयोजित हुई फ्रेशर्स पार्टी ‘आरब्ध 2.0’

बीसीए और एमसीए छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से बिखेरा उत्साह और प्रतिभा का रंग

ग्रेटर नोएडा।हरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (HIMT), ग्रेटर नोएडा के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग (आईटी विभाग) द्वारा नवप्रवेशी बीसीए और एमसीए छात्रों के स्वागत हेतु भव्य फ्रेशर्स पार्टी ‘आरब्ध 2.0’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों के स्वागत और उपहार वितरण से किया गया, जिसके पश्चात संस्थान के प्रमुख अतिथियों — चेयरमैन एच.एस. बंसल, सेक्रेटरी अनिल बंसल, ज्वाइंट सेक्रेटरी अनमोल बंसल, ग्रुप डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) सुधीर कुमार तथा एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. विक्रांत चौधरी, — का हार्दिक स्वागत किया गया।विभागाध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय ने सभी नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और संस्थान के प्रति अपनापन बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य, गायन, रैंप वॉक और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिसने सभी का मन मोह लिया और सभागार को उत्साह से भर दिया। विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं का चयन किया गया — एमसीए वर्ग में मिस्टर फ्रेशर का खिताब आदित्य मिश्रा को तथा मिस फ्रेशर का खिताब एंजल वर्मा को प्रदान किया गया। वहीं, बीसीए वर्ग में मिस्टर फ्रेशर रजनीश और मिस फ्रेशर कोमल चुनी गईं। साथ ही विशेष शीर्षकों के अंतर्गत स्टाइल आइकॉनिक का खिताब कृष्णा भाटी (BCA) को, स्पॉटलाइट स्टीलर का खिताब फरदीन (MCA) को, वर्सेटाइल टैलेंट का खिताब नेहा शर्मा (BCA) को, रैंप रूलर का खिताब दिव्यांशु (MCA) को तथा एनर्जेटिक ऑरा का खिताब अर्शिता (BCA) को प्रदान किया गया। मुख्य अतिथियों ने छात्रों के जोश और प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें अनुशासन, समर्पण और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आईटी विभाग की इस सफल और सुसंगठित प्रस्तुति की भी प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन संकाय सदस्यों और छात्रों की सक्रिय भागीदारी के साथ हुआ, जिसने ‘आरब्ध 2.0’ को एचआईएमटी परिवार के लिए एक यादगार अवसर बना दिया।

Related Articles

Back to top button