हेलमेटमैन राघवेंद्र कुमार ने दनकौर में 4 साल से 10 साल के बच्चों को दिवाली के गिफ्ट के रूप में बांटे हेलमेट
हेलमेटमैन राघवेंद्र कुमार ने दनकौर में 4 साल से 10 साल के बच्चों को दिवाली के गिफ्ट के रूप में बांटे हेलमेट
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। परिवार में एकलौते चिराग की सड़क हादसों में दीपक ना बुझे, इस दिवाली पर हेलमेट मैन पहुंचे दनकौर थाना प्रभारी संजय सिंह के सहयोग से इस दिवाली पर उन परिवारों को हेलमेट के माध्यम से जागरूक किया गया जिस परिवार में इकलौते चिराग हैं. प्रत्येक वर्ष भारत में सड़क हादसों की वजह से मौत की रफ्तार बढ़ती जा रही है उनमें से 50 हजार ऐसे लोगों की मौत होती है जो लोग अपने घर के सिंगल चिराग होते हैं. क्योंकि जो परिवार अपने बच्चों के शिक्षा के पीछे प्रत्येक दिन संघर्ष कर रहा है लेकिन वहीं सुरक्षा के लिए माता पिता अनजान रहते है पिछले 1 महीने में 17 से 19 वर्ष के दो युवाओं की हेलमेट न लगाने की वजह से मौत हो गई. इन परिवारों में इस साल दिवाली नहीं मनाई गई और ऐसे हादसे प्रत्येक दिन गौतमबुद्धनगर जिले में हो रहे हैं इन दोनों से थाना प्रभारी संजय सिंह बहुत दुःखी हुए क्योंकि अपने हाथों से सड़क लाश को उठाया और उनके घर वालों के साथ अंतिम संस्कार भी कराया। यह दोनों बच्चे अपने माता-पिता के एकलौते चिराग थे और स्कूल में पढ़ते थे उनके मौत का कारण बाइक हेलमेट ना पहनने की वजह से हुई. ऐसे हादसों में उन्हें हेलमेटमैन की याद आई और फिर बिना देर किए हुए अपने थाने पर प्रत्येक घर से संदेश भिजवाया जिनके घर में 4 साल से 10 साल उम्र के बच्चे हैं वह कृपया थाने में आकर एक हेलमेट दिवाली गिफ्ट उपहार के रूप में लेकर जाएं बच्चों को हेलमेट पहनने के साथ उनके ऊपर एक दीप भी जलाया और संदेश दिया आप सड़क पर यातायात नियमों का पालन करें मैं आपके घर के चिराग की रक्षा के लिए क्षेत्र में मजबूती के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करूंगा और हेलमेट मैन ऑफ इंडिया को बार-बार जागरूकता देने के लिए आमंत्रित करता रहूंगा।