GautambudhnagarGreater noida news

एस. डी. आर. वी. कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेल दिवस ZEST-25 का हुआ आयोजन,जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह व एडीएम बच्चू सिंह हुए शामिल 

एस. डी. आर. वी. कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेल दिवस ZEST-25 का हुआ आयोजन,जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह व एडीएम बच्चू सिंह हुए शामिल 

ग्रेटर नोएडा।दनकौर क्षेत्र में स्थित श्री द्रोण गौशाला समिति द्वारा संचालित एस. डी. आर. वी. कॉन्वेंट स्कूल में 7 दिसंबर 2025, शुक्रवार को वार्षिक खेल दिवस ZEST-25 बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उमंग के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धीरेन्द्र सिंह , (विधायक, जेवर विधानसभा) रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बच्चू सिंह (ADM (LA), गौतम बुद्ध नगर) मनजीत बंसल (चेयरमैन, विंडोमैजिक ग्रुप), दीक्षित दनकौरी (प्रसिद्ध कवि), अशोक कुमार (हेड कोच ऑफ़ सूर्य कुमार यादव), अंकित गोयल (डायरेक्टर, स्वदेशी सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड),दीपक कुमार सिंह (चेयरमैन प्रतिनिधि, दनकौर क्षेत्र ), अनूप बिस्वास (फाउंडर ऑफ एडवांट एनर्जी), अरविंद कुमार गोयल ( प्रमुख व्यवसायी) रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रीति से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके उपरांत आसमान में गुब्बारे और कबूतर उड़ाए गए, जो शांति, स्वतंत्रता और सौहार्द्र के प्रतीक हैं। कबूतर उड़ाना इस बात का संकेत है कि हम सब मिलकर प्रेम, एकता और शांति का संदेश समाज तक पहुँचाएँ। विद्यालय के चारों सदन गंगा, यमुना, सरस्वती व कावेरी के विद्यार्थियों के साथ–साथ एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल की एन सी सी (NCC) की छात्राएँ, पब्लिक हेल्थ क्लब के विद्यार्थी, SDRV-UMCC क्रिकेट एकेडमी के बच्चे ,पौधारोपण अभियान में गत वर्षों से निरंतर भाग लेने वाले विद्यार्थी भी मार्च पास्ट में शामिल हुए।प्री-प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों अपने कार्यक्रमों से सबका मन मोह लिया।कक्षा 3 से 6 तक के विद्यार्थियों ने अपनी फुर्ती और तालमेल का शानदार प्रदर्शन किया।कक्षा 7 से 11 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के प्रतिस्पर्धी खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।कार्यक्रम का अगला आकर्षण रहा विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ऑर्केस्ट्रा, जिसमें आधुनिक वाद्य यंत्रों के संगम ने पूरे वातावरण को संगीतमय बना दिया। इसके बाद बच्चों द्वारा प्रस्तुत योग कार्यक्रम ने दर्शकों और अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने नृत्य के माध्यम से भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। मल्लखंभ के द्वारा बच्चों ने अपनी अदभुत कला का प्रदर्शन किया जिन्हें देखकर दर्शकों ने दांतों तले अंगुली दबा ली।प्रधानाचार्या गार्गी घोष कंसाबनिक ने वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया ।

सी ए शशि गर्ग ने विद्यालय में चल रहे विविध कार्यक्रमों के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया, साथ ही यह भी बताया कि आने वाले समय में विद्यालय में बहुत से सकारात्मक सुधार किए जाएंगे ताकि विद्यार्थियों को किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े ।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या गार्गी घोष कंसाबनिक , सी.ए. शशि गर्ग , रामवतार गोयल , अंकित गोयल , द्रोण गौशाला समिति के अध्यक्ष राकेश गर्ग , उपाध्यक्ष मोहित कुमार गर्ग,प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ,उपप्रबंधक संजीव कुमार मांगलिक , सदस्य सुशील कुमार मांगलिक , सदस्य संदीप जैन , सदस्य मनीष सिंघल,पंकज गर्ग,राजकुमार गोयल , मुकुल बंसल तथा समिति के अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। रजनीकांत अग्रवाल (प्रबंधक) श्री द्रोण गौशाला समिति, ने अपने शब्दों से सभी को प्रोत्साहित कर कार्यक्रम का समापन किया

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

साथ ही अभिभावकों ने भी विद्यालय द्वारा आयोजित इस भव्य खेल दिवस की अत्यंत प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल बच्चों में खेल भावना को बढ़ाते हैं बल्कि उनमें आत्मविश्वास और अनुशासन का विकास भी करते हैं।

Related Articles

Back to top button