GautambudhnagarGreater noida news

गौतमबुद्धनगर। कांग्रेस वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन 

गौतमबुद्धनगर। कांग्रेस वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन 

ग्रेटर नोएडा ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिला – शहर गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जिला गौतमबुद्ध नगर कलेक्ट्रेट (सूरजपुर) पर वोट चोरी के खिलाफ आक्रोश पूर्ण आंदोलन प्रदर्शन किया गया। वोट चोरी आंदोलन में गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर व अलीगढ जिलों से कांग्रेस कार्यकर्त्ता शामिल होने जनपद पहुँचे। वोट चोरी के खिलाफ प्रदर्शन में विशेष तौर पर पधारे पूर्व विधायक विवेक बंसल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा साक्ष्यों के साथ वोट चोरी के खिलाफ उठाई गई आवाज जो इस देश के भविष्य के लिए, देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए बुलंदी के साथ उठाई गई है निर्भीकता के साथ कही गई है। इस आवाज़ को ताक़त देने के लिये हम सब संघर्ष के मैदान में है।प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला कांग्रेस गौतमबुद्ध नगर अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि लोकतंत्र में बईमानी के लिए कोई स्थान नहीं है वोट चोरी और एस०आई०आर जैसी कार्यवाही एक तरह से लोकतंत्र का संस्थागत चीरहरण है, देश के संविधान को ताक पर रखकर चुनाव चोरी करने के साक्ष्य और उदाहरण हमारे नेता राहुल गांधी ने प्रस्तुत किये है। चुनाव को लेकर आम जनमानस के मन प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं और सरकार ध्यान भटकाने और लोकतंत्र को बर्बाद करने पर आमादा है। चुनाव आयोग सरकार का पिट्ठू बन गया है राजनीतिक दमनचक्र चरम पर है।दीपक चोटीवाला ने आगे कहा कि नौजवानों को आगे आकर सरकार से सवाल पूछने होंगे निर्वाचन आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं में शीर्ष पदों पर बैठे नौकरशाहों की जवाबदेही बेहद महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि अगर संविधान और लोकतंत्र बंदी बना लिए जाएंगे तो लाखों क्रांतिकारियों के खून-पसीने से सिंचित हमारा देश फिर से अराजक ताकतों के हाथों में जाने का खतरा है।नोएडा महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि अब पानी सिर से गुजर चुका है अगर वोट चोरी हो रही है तो फिर चुनाव और लोकतंत्र के कोई मायने नहीं हैं, चरों तरफ बेरोज़गारी, भ्र्ष्टाचार, अशिक्षा और गरीबी से जनता परेशान है और सरकार वोट चोरी में व्यस्त है।जिला अधिकारी कार्यालय प्रांगण में कार्यक्रम के दौरान बिजनौर जिला अध्यक्ष हेनेरिता राजीव, गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष बीर सिंह जाटव, हापुड़ जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी,पूर्व अध्यक्ष अजय चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी, पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा, गौतम अवाना, दिनेश अवाना ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओं के समक्ष अपना सम्बोधन दिया। प्रदर्शन के स्थगन पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। समूचे पश्चिमी उत्तर प्रदेश से वोट चोरी के खिलाफ आन्दोलन में शामिल होने पहुँचे प्रमुख नेताओं में बिजनौर जिला अध्यक्ष हेनेरिता राजीव, गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष बीर सिंह जाटव, हापुड़ जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी,पूर्व अध्यक्ष अजय चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी, नीरज लोहिया, पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा, गौतम अवाना, दिनेश अवाना, मुकेश शर्मा, धर्म सिंह बाल्मीकि, रिज़वान चौधरी, निशा शर्मा, अशोक पंडित, शाहबुद्दीन, दुष्यंत नागर अरुण भाटी, पुनीत मावी, डूंगर सिंह, उदय नागर,राजू राव, आसिफा, मोहम्मद तकी, धर्मन्द्र भाटी, फिरे नागर, संजय तनेजा, ललित अवाना, गौतम सिंह, कपिल भाटी एडवोकेट,आर० के० प्रथम,अखिल त्यागी, राधा रानी, रमेश बघेल,जयचंद चौधरी, मोहित भाटी एडवोकेट, के०के० भाटी एडवोकेट,रमेश बाल्मीकि,सुबोध भट्ट,सचिन जीनवाल,अरविन्द रेक्सवाल,अमित कुमार,हेमचंद नागर, वसील अहमद,रघुराज शर्मा,सुमन राय,कल्पना शुक्ला,रूपेश भाटी,अनित भाटी, रमेश चाँद जीनवाल,प्रिंस भाटी,ओमकार सिंह राणा,मेहरचंद बाल्मीकि, संदीप कुमार,विजय कुमार,रामकुमार,सुल्तान सिंह विधूड़ी,रामानुज तिवारी आदि सैंकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button