जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालयी द्विदिवसीय इग्नाइट- द इंटर स्कूल स्पोर्ट्स फेस्ट ) खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालयी द्विदिवसीय इग्नाइट- द इंटर स्कूल स्पोर्ट्स फेस्ट ) खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

ग्रेटर नोएडा ।स्वर्ण नगरी स्थित जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालयी द्विदिवसीय (IGNITE – THE INTER SCHOOL SPORTS FEST) खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दिनांक 06 नवंबर 2025 को विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 रेणू सहगल ने हवा में गुब्बारे का गुच्छा छोड़ कर किया l प्रतियोगिता के तहत अंडर-19 के कुल 45 विद्यालयों की टीम ने – एथलेटिक्स, एरोटिक्स इसके अतिरिक्त टेबल टेनिस, टेनिस, योगा, हाई जंप, लॉन्ग जंप, खो खो, फुटबॉल, कैरम, चेस, वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल (बॉय एवं गर्ल्स) खेल में भाग लिया । छात्रों का उत्साह निश्चित रूप से आलोकनीय रहा। अंतर्विद्यालयी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिन विद्यालयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की सभी विद्यालय के छात्रों तथा अध्यापकों में अपार हर्षोल्लास दिखायी पड़ा। सभी ने विद्यालय के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से छात्रों का मनोबल ही नहीं विकसित होता बल्कि छात्रों का शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है, जिसका आयोजन करने के लिए जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल अग्रणी और बधाई का पात्र है। विजयी प्रतिभागियों को बधाई एवं पदक दिया गया।अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 रेणू सहगल ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसका मुख्य उदेश्य बालकों में भाई चारा, मित्रता, आपसी सौहार्द का समावेश करना था साथ ही सभी विद्यालय व उनके कोच को सहभागिता करने के लिए धन्यवाद दिया तथा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।



