GautambudhnagarGreater noida news

दादरी विधानसभा के मिहिर भोज कॉलेज दादरी में सांसद खेल महोत्सव महाकुंभ प्रतियोगिता का आयोजन,सांसद डॉ.महेश शर्मा विधायक तेजपाल नागर हुए शामिल 

दादरी विधानसभा के मिहिर भोज कॉलेज दादरी में सांसद खेल महोत्सव महाकुंभ प्रतियोगिता का आयोजन,सांसद डॉ.महेश शर्मा विधायक तेजपाल नागर हुए शामिल 

ग्रेटर नोएडा ।भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतमबुद्धनगर में सांसद खेल महोत्सव महाकुंभ प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने किया उनके साथ एमएलसी विधायक श्रीचंद शर्मा ,दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर एवं भाजपा ज़िलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने दादरी विधानसभा के मिहिर भोज कॉलेज स्टेडियम दादरी में कार्यक्रम आयोजित किया

जिसमे दादरी विधानसभा क्षेत्र के बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया । खेल प्रतियोगिता में विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।सांसद विधायक खेल महोत्सव प्रतियोगिता कार्यक्रम को सम्बोधित पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं में अनुशासन आत्म विश्वास और राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने की प्रेरणा मिलती है खेल महोत्सव प्रतियोगिता से खेलने से शारीरिक व्यायाम भी होता हैं जिससे शारीरिक और मानसिक विकास होगा और खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने से जिला स्तरीय प्रदेश स्तर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने तक मार्ग प्रशस्त होगा ।

एम एल सी विधायक श्रीचंद शर्मा ने कहा कि खेल में आज बच्चे देश दुनिया में अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ा रहे हैं दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने कहा कि बच्चे देश की नीव होते हैं उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिये खेलना खेल का होना बहुत ज़रूरी है खेल प्रतियोगिता से उन्हें प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा जिससे खेल जगत में भी उनका सम्मान होगा ।  जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा खेल महाकुंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिट्टी से मंडल तक के संकल्प और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का खेलो उत्तर प्रदेश खेलो भारत की भावना को आगे बढ़ाता है ।इस अवसर पर मुख्य रूप से दादरी चेयरमैन गीता पंडित लोकसभा खेल महोत्सव संयोजक संजय बाली ,देवा भाटी ,युवा मोर्चा अध्यक्ष राजनागर, इन्द्र नागर, राजीव सिंघल मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, जिला पंचायत सदस्य मनोज शिशोदिया,विजय गौतम,धीर राणा,संजय भाटी, देवेंद्र टाइगर,मनोज भाटी, सोमेश गुप्ता आदि सैकड़ों युवाओं ने सांसद विधायक खेल महोत्सव कार्यक्रम में भागं लिया ।

Related Articles

Back to top button