GautambudhnagarGreater noida news

राजकीय धान क्रय केंद्र दनकौर मंडी पर धान न तुलवाने पर किसान एकता संघ ने कृषि उत्पादन मंडी समिति दनकौर पर दिया धरना 

राजकीय धान क्रय केंद्र दनकौर मंडी पर धान न तुलवाने पर किसान एकता संघ ने कृषि उत्पादन मंडी समिति दनकौर पर दिया धरना 

दनकौर।किसान एकता संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने राजकीय धान क्रय केंद्र दनकौर मंडी पर धान न तुलवाने पर राष्ट्रीय सचिव श्री कृष्णा बैसला के नेतृत्व में धरना शुरू किया। अनाज मंडी में सरकारी धान केंद्र पर किसानों का धान एक हफ्ते से पडा हुआ है। जिसकी तुलाई नहीं की जा रही है। किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं के मंडी पहूंचते ही ए एम ओ महिमा सिंह सरकारी मंडी पहुंची किसानो की समस्याओं को सुना ओर बहुत जल्द सभी समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।इस मौके पर श्री कृष्ण बैसला, मेहरबान अली, भूपेंद्र नागर, विक्रम नागर, पप्पे नागर उम्मेद एडवोकेट, संजय प्रधान, जेपी नागर,जीतन नागर, सुरेंद्र चपरगढ, दुर्गेश शर्मा, अकरम अली, अनिल नागर, हेमराज बीडीसी, गोलू प्रधान, अनूप नागर आदि लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button