ऑक्सीजन पाइप लाइन में शॉर्ट सर्किट की घटना के बाद मार्क हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर का पंजीकरण अग्रिम आदेशों तक निलम्बित
ऑक्सीजन पाइप लाइन में शॉर्ट सर्किट की घटना के बाद मार्क हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर का पंजीकरण अग्रिम आदेशों तक निलम्बित

गौतमबुद्धनगर।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मार्क हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर, ग्राम ममूरा, सेक्टर-66, नोएडा में दिनांक 02 नवम्बर 2025 (रविवार) को दोपहर लगभग 12:00 बजे भूतल पर स्थित आईसीयू कक्ष के समीप फाल्स सीलिंग में लगी ऑक्सीजन पाइप लाइन में शॉर्ट सर्किट की घटना घटित हुई थी। इस संबंध में अस्पताल प्रबन्धन को तत्काल आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। तथापि, अस्पताल प्रबन्धन द्वारा ऑक्सीजन पाइप लाइन की समुचित मरम्मत नहीं कराई गई, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 15 घंटे बाद, दिनांक 03 नवम्बर 2025 (सोमवार) को पुनः उक्त पाइप लाइन में ब्लास्ट की घटना घटित हो गई।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही संबंधित टीम के साथ मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को उनके परिजनों द्वारा अन्य चिकित्सालयों में उपचार हेतु स्थानांतरित किया गया। टीम द्वारा इन चिकित्सालयों में भर्ती सभी मरीजों से सम्पर्क स्थापित कर उनके समुचित उपचार की जानकारी प्राप्त की गई। किसी भी प्रकार की जनहानि अथवा धनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।उक्त घटनाक्रम के दृष्टिगत, मार्क हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर, ग्राम ममूरा, सेक्टर-66, नोएडा का पंजीकरण अग्रिम आदेशों तक निलम्बित किया जाता है। साथ ही, अस्पताल प्रबन्धन को निर्देशित किया गया है कि वह फायर ऑडिट, इलेक्ट्रिकल ऑडिट एवं ऑक्सीजन ऑडिट कराकर उसकी प्रतिलिपि तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जा सके।



