श्योराण इंटरनेशनल स्कूल के रुद्रांश राज ने जीता रजत पदक, सीबीएसई नेशनल गेम्स के लिए हुए चयनित
श्योराण इंटरनेशनल स्कूल के रुद्रांश राज ने जीता रजत पदक, सीबीएसई नेशनल गेम्स के लिए हुए चयनित

ग्रेटर नोएडा। श्योराण इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा के कक्षा 4 के प्रतिभाशाली छात्र रुद्रांश राज ने सीबीएसई नार्थ जोन-1 क्लस्टर XIX रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-9 ईयर्स क्वाड्स रिंग रेस (500 मीटर) में रजत पदक अपने नाम किया। इस उपलब्धि के साथ ही रुद्रांश का चयन अब गुरुग्राम में होने वाले सीबीएसई नेशनल गेम्स के लिए हो गया है।
रुद्रांश ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल अपने स्कूल बल्कि पूरे ग्रेटर नोएडा का नाम गौरवान्वित किया है। वह पहले भी जिले, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुके हैं। रुद्रांश रोजाना सुबह और शाम दो-दो घंटे शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में अपने कोच चरण सिंह के मार्गदर्शन में अभ्यास करते हैं। साथ ही स्कूल समय में कोच राजा से नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।रुद्रांश का सपना है कि वह एक दिन भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का नाम रोशन करें।खेलों के प्रति रुद्रांश की यह रुचि परिवार से ही मिली है — उनके पिता शिवालक राज स्वयं एक उत्कृष्ट स्पोर्ट्स प्लेयर रह चुके हैं और वर्तमान में कोच हैं, वहीं उनकी माता पूजा भी स्पोर्ट्स कोच हैं। यही कारण है कि रुद्रांश बचपन से ही खेलों में गहरी रुचि रखते हैं।उनकी इस उपलब्धि से स्कूल परिवार, कोच और अभिभावकों में खुशी की लहर है।



