अनिकेत के परिजनों से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
अनिकेत के परिजनों से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

ग्रेटर नोएडा ।जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्धनगर का प्रतिनिधिमंडल रबूपुरा जाकर मृतक अनिकेत जाटव के परिवार से मिला व न्याय के संघर्ष में हरसंभव साथ का वादा किया। इस बारे में जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को पूरे घटनाक्रम से अवगत करा दिया गया है, पीड़ित परिजनों को न्याय मिलने तक हम कांग्रेस कार्यकर्ता परिवार के साथ हैं, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शीघ्र आकर परिवारजनों को ढाँढस बंधाने रबूपुरा आएंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से जेवर ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार सतपाल सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा चैयरमैन धर्म सिंह बाल्मीकि, जिला सेवादल मुख्य संगठक सतीश शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुमित अत्तरी, जिला सचिव अमित कुमार, विजयपाल सिंह, मेहरचंद वाल्मीकि,जगदीश कुमार, तुषार सिंह, नरेंद्र कुमार आदि कार्यकर्ता पीड़ित परिजनों से मिले।इस मौके पर धर्म सिंह जीनवाल चेयरमैन एससी एसटी, मैहरचंद वाल्मीकि, ब्लॉक अध्यक्ष दादरी एससी एसटी, नरेन्द्र, जगदीश ठेकेदार तुषार थापखेडा शामिल रहे।



