कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस, ग्रेटर नोएडा में बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया दीपावली महोत्सव
कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस, ग्रेटर नोएडा में बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया दीपावली महोत्सव
ग्रेटर नोएडा।कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस, ग्रेटर नोएडा में दीपावली महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। यह आयोजन संस्थान के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टाफ के सामूहिक सहयोग से सम्पन्न हुआ, जिसने परंपरा, संस्कृति और एकता के संरक्षण का संदेश दिया। इस पावन अवसर पर संस्थान की अध्यक्षा संतोष गोयल, महानिदेशक संदीप गोयल तथा शिक्षा निदेशक बिंदिया गोयल की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया।कार्यक्रम के अंतर्गत दीप प्रज्वलन, लक्ष्मी-गणेश पूजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, रंगोली प्रतियोगिता, दीप सज्जा एवं मिष्ठान वितरण व सहभोज का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे परिधानों में प्रस्तुतियाँ देकर भारतीय परंपरा की झलक प्रस्तुत की। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करना था, बल्कि विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, सौहार्द और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सम्मान एवं सहभागिता की भावना जागृत करना भी था। संस्थान परिवार ने सभी को संदेश दिया कि दीपावली का पर्व अंधकार पर प्रकाश की, असत्य पर सत्य की और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है, जिसे हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।