आई० टी० एस० डेंटल कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में मनाया गया दीवाली समारोह
आई० टी० एस० डेंटल कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में मनाया गया दीवाली समारोह
ग्रेटर नोएडा ।आई० टी० एस० डेंटल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सैंटर, ग्रेटर नोएडा में दिनांक 17.10. 2025 को दीवाली का उत्सव अत्यंत उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया ।इस अवसर पर आई०टी०एस० – द एजूकेशन ग्रुप के अध्यक्ष डॉ० आर०पी० चड्ढा, उपाध्यक्ष सोहिल चड्ढा, सचिव बी0के0 अरोड़ा , निदेशक पब्लिक रिलेशन सुरेन्द्र सूद और प्रधानाचार्य डॉ0 सचित आनंद अरोड़ा, ने संस्थान मे कार्यरत सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और समाज में सकारात्मकता, और प्रकाश फैलाने का संदेश दिया ।आई०टी०एस० द एजूकेशन ग्रुप के सचिव बी0के0 अरोरा ने कहा कि दीवाली केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारे भीतर के अंधकार को मिटाकर ज्ञान, सत्य और सकारात्मकता का प्रकाश फैलाने का अवसर है। हमें अपने जीवन से अज्ञान, नकारात्मकता और असमानता के अंधकार को दूर कर सद्भाव, सहयोग और सकारात्मकता का प्रकाश फैलाना चाहिए ।संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ० सचित आनंद अरोरा ने दीवाली उत्सव के अवसर पर संस्थान में कार्यरत सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दीवाली का पर्व हमें अपने कार्यस्थल पर भी सकारात्मकता, एकता और सामूहिकता का संदेश देता है। जैसे दीपक अंधकार को मिटाकर उजाला फैलाता है, वैसे ही हम सबको मिलकर संस्थान के विकास और विद्यार्थियों के भविष्य को रोशन करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि संस्थान की प्रगति में शिक्षकों और कर्मचारियों की निष्ठा, परिश्रम और सहयोग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। अंत में उन्होंने पूरे आईटीएस परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा “यह प्रकाश पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता लेकर आए “द एजूकेशन ग्रुप उपाध्यक्ष सोहिल चड्ढा ने दीवाली के सुभ अवसर पर सस्थान में कार्यरत सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और उनके परिवार को दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए उपहार और मिठाईयां देकर सम्मानित किया ।