राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा में एन.एम.ओ. यूनिट द्वारा भगवान धन्वंतरि का विधिवत पूजन समारोह हुआ आयोजित
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा में एन.एम.ओ. यूनिट द्वारा भगवान धन्वंतरि का विधिवत पूजन समारोह हुआ आयोजित
ग्रेटर नोएडा ।राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा में एन.एम.ओ. यूनिट द्वारा भगवान धन्वंतरि का विधिवत पूजन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह श्रीमान आलोक का ऑनलाइन मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से राष्ट्र सेवा के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। पूजन के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया तथा कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।इस अवसर पर गौतम बुद्धनगर के जिला प्रचारक नेमपाल मुख्य अतिथि के रूप में पधारे और अपने उद्बोधन से सभी को प्रेरित किया।