GautambudhnagarGreater noida news

बीआईएस (BIS) के सहयोग से जी.एल. बजाज संस्थान में “टेक ट्रिविया 2025” पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन

बीआईएस (BIS) के सहयोग से जी.एल. बजाज संस्थान में “टेक ट्रिविया 2025” पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।जी.एल. बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग ने ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS), नोएडा शाखा कार्यालय के सहयोग से टेक ट्रिविया 2025 नामक एक अभिनव और ज्ञानवर्धक पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम विभाग के बीआईएस क्लब के बैनर तले संपन्न हुआ।कार्यक्रम में विभिन्न शाखाओं के छात्रों ने स्वास्थ्य, कृषि, पर्यावरण संरक्षण, निगरानी प्रणाली, और गुणवत्ता मानकों जैसे विषयों पर अपने पोस्टर और लाइव डेमो प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों की रचनात्मकता और तकनीकी समझ को देखते हुए निर्णायक मंडल ने उन्हें सराहा।मुख्य अतिथि विश्वेंद्र तंवर, स्टैंडर्ड प्रमोशन कंसल्टेंट, BIS ने उद्योगों में गुणवत्ता, सुरक्षा और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने में BIS की भूमिका पर प्रकाश डाला और तकनीकी संस्थानों में स्टैंडर्ड क्लब की प्रासंगिकता पर चर्चा की।विजेताओं को सम्मानित किया गया .प्रथम पुरस्कार ₹5,000, द्वितीय ₹3,000, तृतीय ₹2,000 तथा तीन सांत्वना पुरस्कार ₹1,000 प्रत्येक प्रदान किए गए।

पंकज अग्रवाल, उपाध्यक्ष, जी.एल. बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स ने कहा, “जी.एल. बजाज सदैव नवाचार को व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से प्रोत्साहित करता है। BIS जैसी राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ सहयोग से हमारे विद्यार्थी गुणवत्ता और मानकीकरण के वास्तविक महत्व को समझ पाते हैं। प्रो.डॉ. प्रीति बजाज, निदेशक, जी.एल. बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने कहा, “टेक ट्रिविया 2025 हमारे मिशन का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जो अकादमिक ज्ञान को औद्योगिक समझ के साथ जोड़ता है। छात्रों को सामाजिक और औद्योगिक चुनौतियों के समाधान खोजते देखना प्रेरणादायक है।

Related Articles

Back to top button