GautambudhnagarGreater noida news

नोएडा में एनसीआर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट सम्पन्न, अशोक भाटी रहे मुख्य अतिथि । खेल शरीर को ही स्वस्थ नहीं रखता,बल्कि मानसिक तनाव को भी कम करता है:अशोक भाटी

नोएडा में एनसीआर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट सम्पन्न, अशोक भाटी रहे मुख्य अतिथि 

खेल शरीर को ही स्वस्थ नहीं रखता,बल्कि मानसिक तनाव को भी कम करता है:अशोक भाटी

नोएडा। 11 अक्टूबर 2025 को सेक्टर 73 के प्ले ऑल बैडमिंटन कोर्ट में एनसीआर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के गौतम बुद्ध नगर जिला अध्यक्ष अशोक भाटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में गौतम बुध नगर, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, आगरा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, गुजरात सहित अन्य प्रदेशों से लगभग 125 प्रतिभागी अंडर 9 से लेकर अंडर 19 तक विभिन्न कैटेगरी में हिस्सा लिए। सभी खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का रंग बढ़ाया। आयोजकों निखिल भाटी एवं रितिका चौधरी ने बताया कि बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करने हेतु यह आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में विजेताओं को नगद पुरस्कार, मेडल, टी-शर्ट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। अंडर 13 में उर्सिता कश्यप, अंडर 16 में हैप्पी नागर, अंडर 15 में प्रियांशु नगर, अंडर 17 में आकाश धाकरे, अंडर 18 में हर्ष यादव और अंडर 9 में शिवाय सिंह को पुरस्कार प्रदान किए गए।कार्यक्रम में भाकियू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, रविंद्र भगत, रामवीर हवलदार, प्रमोद टाइगर, संदीप अवाना, संचित चौहान, शैलेश बेसोया और अमन सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मुख्य अतिथि अशोक भाटी ने अपने संबोधन में कहा कि खेलना न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि मानसिक तनाव को भी कम करता है। उन्होंने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है और सभी खिलाड़ियों को समर्पण के साथ खेलना चाहिए। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button