जीएनआईओटी इंजीनियरिंग संस्थान (NAAC A+) के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डाटा साइंस (CSE–AI & AI-DS) विभाग द्वारा “THE TECHCLASHER Hackathon 2025” नामक चार दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय इंटर-कॉलेज हैकथॉन का हुआ सफल आयोजन
जीएनआईओटी इंजीनियरिंग संस्थान (NAAC A+) के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डाटा साइंस (CSE–AI & AI-DS) विभाग द्वारा “THE TECHCLASHER Hackathon 2025” नामक चार दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय इंटर-कॉलेज हैकथॉन का हुआ सफल आयोजन
ग्रेटर नोएडा, 9 अक्टूबर 2025। जीएनआईओटी इंजीनियरिंग संस्थान (NAAC A+) के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डाटा साइंस (CSE–AI & AI-DS) विभाग द्वारा “THE TECHCLASHER Hackathon 2025” नामक चार दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय इंटर-कॉलेज हैकथॉन का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन विभाग की छात्र इकाई “मनन क्लब द्वारा 6 से 9 अक्टूबर 2025 तक संस्थान परिसर में संपन्न हुआ।
इस भव्य प्रतियोगिता को देशभर के विभिन्न राज्यों एवं प्रतिष्ठित महाविद्यालयों से अत्यधिक उत्साहजनक प्रतिसाद प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में कुल 1339 पंजीकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 510 टीमों का गठन किया गया। प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों के बाद 50 टीमें पहले राउंड के लिए, 15 टीमें दूसरे राउंड के लिए तथा 5 टीमें अंतिम राउंड के लिए चयनित हुईं।
प्रेरणादायक तीसरा दिवस
हैकथॉन के तीसरे दिवस का शुभारंभ PW–GATEWALLAH के श्री कुलदीप सिंह राठौर के प्रेरणादायक सत्र से हुआ। उन्होंने प्रतिभागियों को GATE परीक्षा की तैयारी, करियर निर्माण तथा इंजीनियरिंग क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस सत्र ने छात्रों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।
महासंग्राम – अंतिम दिवस (9 अक्टूबर 2025)
अंतिम दिवस पर टॉप 15 टीमों ने अपनी तकनीकी दक्षता, सृजनात्मकता और टीम भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने अपने प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत करते हुए नवीनतम तकनीकी समाधानों से सभी को प्रभावित किया।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में उद्योग जगत एवं अकादमिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ सम्मिलित रहे, जिनकी उपस्थिति ने प्रतियोगिता को और अधिक गरिमामयी बना दिया:
• वाणी मित्तल – प्रोग्राम एनालिस्ट, Cognizant
• लवलीन कौर – Astrotalk एवं ऑर्गनाइज़र, Google Developer Group
• प्रणव कुमार– एसोसिएट स्टाफ इंजीनियर, Nagarro एवं ऑर्गनाइज़र, Google Developer Group
• रोहन कुमार– सॉफ्टवेयर डेवलपर, MIDAS (पूर्व में Audino AI)
• आशीष सिंह – प्रोजेक्ट मैनेजर, भारत सरकार
निर्णायकों ने प्रतिभागियों के नवाचार, तर्कशक्ति एवं प्रस्तुति कौशल की सराहना की। प्रतिस्पर्धा इतनी कड़ी रही कि विजेताओं का चयन एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन गया।
विजेता टीमें
सभी प्रतिभागियों में से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को विजेता घोषित किया गया:
प्रथम स्थान: टीम Trenquiex — ABES, गाज़ियाबाद
द्वितीय स्थान: टीम Limitless Loop — GNIOT, ग्रेटर नोएडा
तृतीय स्थान: टीम Pulse Play — शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा
चतुर्थ स्थान: टीम Clusters — ITM विश्वविद्यालय, ग्वालियर
पंचम स्थान: टीम Quantum — Graphic Era Hill University, देहरादून
कार्यक्रम की सफलता
पूरे आयोजन के दौरान छात्रों ने असाधारण ऊर्जा, प्रतिस्पर्धा और नवाचार का प्रदर्शन किया। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और टीम भावना के साथ हुए इस आयोजन ने छात्रों में तकनीकी दृष्टिकोण और रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित किया। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. धीरज गुप्ता ने छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की, वहीं ग्रुप चेयरमैन डॉ. राजेश गुप्ता ने इस प्रकार के आयोजनों को छात्रों के भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय विभागाध्यक्ष डॉ. विजय शुक्ला के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा को जाता है, जिनके निरंतर सहयोग से यह आयोजन भव्य रूप से संपन्न हो सका।