GautambudhnagarGreater noida news

दूरियाई में आंगनवाड़ी केंद्र मे माँ सरस्वती भण्डारा-19 के तहत शिक्षा सामग्री वितरण

दूरियाई में आंगनवाड़ी केंद्र मे माँ सरस्वती भण्डारा-19 के तहत शिक्षा सामग्री वितरण

ग्रेटर नोएडा।तन्वी हेल्पिंग ग्रुप की स्टार प्रचारक तन्वी चौहान के मार्गदर्शन में माँ सरस्वती भण्डारा-19 का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। दिनांक 11-10-2025 का कार्यक्रम में जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा सामग्री और राशन किट वितरित की गईं।संस्था के संस्थापक विजय चौहान ने कहा कि माँ सरस्वती विद्या की देवी हैं और उनके आशीर्वाद से ही समाज में शिक्षा का प्रकाश फैलता है। तन्वी चौहान द्वारा निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा कार्य समाज में नई सोच का प्रतीक है। कार्यक्रम में पूजा चौहान, बबिता, संगीता और पूरी टीम का योगदान सराहनीय रहा। संस्था भविष्य में भी समाज उत्थान के लिए ऐसी जनसेवा पहल जारी रखेगी।ग

Related Articles

Back to top button