आई.टी.एस कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़, ग्रेटर नोएडा में बीबीए एवं बीसीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए भव्य फ्रेशर्स पार्टी – 2025 का हुआ आयोजन
आई.टी.एस कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़, ग्रेटर नोएडा में बीबीए एवं बीसीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए भव्य फ्रेशर्स पार्टी – 2025 का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा।दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को आई.टी.एस कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़, ग्रेटर नोएडा में बीबीए एवं बीसीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत हेतु एक यादगार फ्रेशर्स पार्टी – 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. दिलीप सिंह, डीन डॉ. संजय यादव, विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे।अपने स्वागत भाषण में प्रधानाचार्य डॉ. दिलीप सिंह ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया एवं फ्रेशर्स पार्टी के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को अपने सीनियर्स के साथ सकारात्मक संवाद बनाते हुए सहयोग और सीख की भावना को आगे बढ़ाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने समूह एवं एकल नृत्य, गायन, गिटार वादन, नाटक और आकर्षक रैम्प वॉक जैसी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। उत्साह, ऊर्जा और रचनात्मकता से भरपूर इन प्रस्तुतियों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा और जोश का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर एवं मिस फ्रेशर 2025 प्रतियोगिता रही, जो तीन चरणों में संपन्न हुई। निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन के पश्चात मिस्टर फ्रेशर – आर्य कौस्तुभ झा (बीसीए प्रथम वर्ष) एवं मिस फ्रेशर – जानवी (बीबीए प्रथम वर्ष) को विजेता घोषित किया गया। कॉलेज प्रबंधन एवं प्रधानाचार्य डॉ. दिलीप सिंह ने सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समन्वयक शिक्षकों, छात्र आयोजकों प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं बल्कि टीम भावना एवं आपसी सहयोग की भावना को भी सुदृढ़ बनाते हैं। कार्यक्रम का समापन औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें प्रबंधन, प्रधानाचार्य, संकाय सदस्यों, छात्र समन्वयकों एवं सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। यह आयोजन सभी के लिए एक प्रेरणादायक एवं अविस्मरणीय अनुभव साबित हुआ, जिसने कॉलेज परिवार में उत्साह, एकता और आत्मीयता का माहौल स्थापित किया।