GautambudhnagarGreater noida news

हरीश मलिक बने किसान एकता महासंघ गौतमबुद्धनगर के जिला महासचिव 

हरीश मलिक बने किसान एकता महासंघ गौतमबुद्धनगर के जिला महासचिव 

दनकौर। शनिवार 11 अक्टूबर को किसान एकता महासंघ की बैठक यमुना गौर सिटी में राजकुमार मलिक के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के सानिध्य में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता राजवीर ठेकेदार एवं संचालन जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने किया संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि नागर ने बताया बैठक में जिले में आई बाढ़ एवं भारी बारिश से किसानों की फसलों को लेकर हुए नुकसान पर चर्चा हुई इसके संबंध में जिला प्रशासन से नष्ट फसलों का मुआवना कर उचित मुआवजे की मांग करेगा इस दौरान संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमें हरीश मलिक को जिला महासचिव गौतम बुद्ध नगर, मोहित चौधरी को जिला उपाध्यक्ष, दिनेश मलिक को जिला सचिव, संजय चौधरी, जितेंद्र चौधरी, पुनीत चौधरी एवं पंकज मलिक को जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से संगठन हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई इस मौके पर रमेश कसाना, मास्टर इंद्रपाल सिंह,रवि नागर,सुरेन्द्र नगर,राहुल नागर ,मलके नागर,अमित नगर,वीरू ठेकेदार,चंद्रपाल सिंह,ब्रह्म सिंह कसाना,अरविंद सेक्रेटरी,रज्जाक ठेकेदार, प्रदीप कसाना,जयप्रकाश कसाना,राजपाल सिंह,मोनू कसाना सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button