आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर द्वारा दीपोत्सव 2025 का हुआ भव्य आयोजन
आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर द्वारा दीपोत्सव 2025 का हुआ भव्य आयोजन
ग्रेटर नोएडा ।इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ग्रेटर नोएडा चैप्टर द्वारा दीपोत्सव 2025* का भव्य आयोजन गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025 की सायं रॉयल हैबिटेट सेंटर, ग्रेटर नोएडा के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ चैप्टर के चेयरमैन सरबजीत सिंह एवं वरिष्ठ गणमान्यों द्वारा गणेश वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके उपरांत उपस्थित अतिथियों ने दिल्ली की प्रसिद्ध चाट, गीत-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया।इस शुभ अवसर पर बहुप्रतीक्षित चैप्टर मेंबर डायरेक्टरी और वर्ष 2026 के कैलेंडर का अनावरण भी किया गया इस अवसर पर नगर के अनेक वरिष्ठ उद्योगपति, प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न आईआईए चैप्टरों के प्रतिनिधि, प्रेस-मीडिया सदस्य सहित लगभग 450 से अधिक अतिथियों ने सपरिवार भाग लिया और एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के स्पॉन्सर्स ने मंच से अपनी सेवाओं का परिचय दिया तथा सभी को दीपोत्सव की बधाई दी।इस अवसर पर आईआईए के उपाध्यक्ष राजीव बंसल, राजीव सूद, बाबूराम भाटी, विशारद गौतम, ए.डी. पाण्डेय, सर्वेश गुप्ता, जे.एस. राणा, राजेश बंसल तथा नवीन गुप्ता (चेयरमैन, नोएडा चैप्टर) सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। चेयरमैन सरबजीत सिंह ने सभी अतिथियों, प्रायोजकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और इसे उद्यमियों की एकता और उत्साह का प्रतीक बताया।