GautambudhnagarGreater noida news

श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलेज, दनकौर में स्टूडेंट्स फाॅर वन नेशन वन इलेक्शन के अन्तर्गत विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन।

श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलेज, दनकौर में स्टूडेंट्स फाॅर वन नेशन वन इलेक्शन के अन्तर्गत विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा। दिनांक 08 अक्टूबर 2025 दिन बुद्धवार को श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलेज, दनकौर में स्टूडेंट्स फाॅर वन नेशन वन इलेक्शन के अन्तर्गत विचार गोष्ठी का आयोजन काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार गर्ग जी की अध्यक्षता तथा काॅलिज प्रबन्ध समिति के सचिव रजनीकान्त अग्रवाल, उपप्रबन्धक संजीव कुमार मांगलिक एवं प्राचार्य डाॅ0 गिरीश कुमार वत्स के दिशा-निर्देशन में सम्पन्न की गई है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में (ठा0) धीरेन्द्र सिंह विधायक, विधान सभा क्षेत्र जेवर, प्रमुख प्रवक्ता प्रज्ज्वल चैहान क्षेत्रीय सह-संयोजक ‘‘एक राष्ट्र एक चुनाव’’ एवं आदित्य द्विवेदी सह-संयोजक एक राष्ट्र-एक चुनाव उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के लिए काॅलेज की प्रबन्ध समिति के द्वारा मुख्य अतिथि एवं प्रमुख प्रवक्ता एवं सह-संयोजक जी को शाॅल, बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक मा0 (ठा0) धीरेन्द्र सिंह जी, विधान सभा क्षेत्र जेवर, ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकसित राष्ट्र का सपना तभी सम्भव है जब ‘‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’’ लागू किया जायेगा साथ मा0 विधायक जी ने राष्ट्र हित को सर्वोपरि बताया तथा पर्यावरण के संरक्षण की आवश्यकता पर भी सभी का संक्षिप्त में मार्गदर्शन किया तथा एवं काॅलेज की छात्रा कु0 खुशी शर्मा ने देश भक्ति गीत ‘‘जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती बसेरा…..’’ प्रस्तुत किया। जिसकी सराहना विशेष तौर पर मुख्य अतिथि के द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रमुख प्रवक्ता के रूप में उपस्थित प्रज्ज्वल चैहान ने विद्यार्थियों को ‘‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’’ की विशेषताओं और आवश्यकताओं से अवगत कराया। कार्यक्रम का मंच संचालन काॅलेज उपप्राचार्या डाॅ0 रश्मि गुप्ता के द्वारा किया गया तथा अन्त में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सह-संयोजन आदित्य द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाॅफ एवं सैकड़ो छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button