GautambudhnagarGreater noida news

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के प्रयासों से क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित ग्राम मंडी श्याम नगर से अस्तौली फाटक एवं काली मंदिर तक मार्ग का हुआ शुभारंभ । 05 करोड़ 71 लाख रुपए की धनराशि से होगा निर्माण कार्य

“जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के प्रयासों से क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित ग्राम मंडी श्याम नगर से अस्तौली फाटक एवं काली मंदिर तक मार्ग का हुआ शुभारंभ”

“05 करोड़ 71 लाख रुपए की धनराशि से होगा निर्माण कार्य”

ग्रेटर नोएडा ।जेवर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मंडी श्यामनगर से अस्तौली फाटक एवं काली मंदिर तक जाने वाले मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह द्वारा ग्रामवासियों के साथ किया गया। यह मार्ग वर्षों से जर्जर अवस्था में था तथा जलभराव की वजह से कई ग्रामों के लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसी को देखते हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप अब उपरोक्त मार्ग का निर्माण कार्य ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा कराया जाएगा। इस मार्ग के निर्माण में लगभग 05 करोड़ 71 लाख रुपए की धनराशि खर्च होगी। पूर्व में यह सड़क लोक निर्माण विभाग (PWD) के स्वामित्व में थी। इस सड़क के निर्माण से ग्राम मंडी श्याम नगर, अस्तौली और आसपास के कई ग्रामों के असंख्य लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। साथ ही यह मार्ग धार्मिक स्थल काली मंदिर से जुड़ने के कारण श्रद्धालुओं के लिए भी अत्यंत उपयोगी साबित होगा।शुभारंभ के मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा “जनता की सुविधा और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी हैं। उपरोक्त मार्ग के निर्माण कार्य ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग थी और आज इसका शुभारंभ दर्जनों ग्रामों के लोगों को सहूलियत पहुंचाएगा। जनता की अपेक्षाएं ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी हैं।”ग्रामवासियों ने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त किया और कहा कि “आपके निरंतर प्रयासों से जेवर विधानसभा में विकास कार्यों की रफ्तार लगातार तेज़ हुई है

Related Articles

Back to top button