GautambudhnagarGreater noida news

लॉयड बिज़नेस स्कूल में NIPM चैप्टर स्तर क्विज़ का हुआ सफल आयोजन

लॉयड बिज़नेस स्कूल में NIPM चैप्टर स्तर क्विज़ का हुआ सफल आयोजन

ग्रेटर नोएडा।लॉयड बिज़नेस स्कूल ने भारतीय मानव संसाधन प्रबंधन संस्थान (NIPM) के दिल्ली-एनसीआर चैप्टर स्तर क्विज़ का सफल आयोजन किया। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जा रही है। पहला चरण चैप्टर स्तर पर, दूसरा चरण क्षेत्रीय स्तर (उत्तर, दक्षिण, पूर्व एवं पश्चिम) पर तथा अंतिम चरण राष्ट्रीय स्तर पर होगा, जिसका आयोजन 29 अक्टूबर 2025 को दिल्ली में किया जाएगा।दिल्ली-एनसीआर चैप्टर स्तर क्विज़ में विभिन्न कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों की 18 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जयपुरिया इंस्टीट्यूट ने प्रथम स्थान, लॉयड बिज़नेस स्कूल ने द्वितीय स्थान तथा NIET ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह क्विज़ लॉयड बिज़नेस स्कूल के Top Liners Club द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित किया गया। क्विज़ मास्टर्स के रूप में प्रो. प्रिंस एवं प्रो. हीरा ज़ैदी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर NIPM दिल्ली-एनसीआर चैप्टर के चेयरमैन राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि “इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों को केवल ज्ञान ही नहीं देतीं बल्कि उन्हें टीमवर्क, समस्या समाधान और निर्णय क्षमता में भी निखार लाती हैं। मुझे गर्व है कि दिल्ली-एनसीआर के युवा इस मंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के लिए तैयार हो रहे हैं।”सचिव अरविंद कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि “NIPM सदैव छात्रों को सीखने और आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। क्विज़ जैसे आयोजन छात्रों को पाठ्यक्रम से परे सोचने, व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने और प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित करने का अवसर देते हैं। हमें खुशी है कि लॉयड बिज़नेस स्कूल ने इस कार्यक्रम को इतने उत्कृष्ट स्तर पर संपन्न कराया।” लॉयड ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस की ग्रुप डायरेक्टर डॉ. वंदना अरोड़ा सेठी ने कहा कि “लॉयड परिवार के लिए यह सम्मान की बात है कि हमने NIPM जैसे प्रतिष्ठित संगठन की मेज़बानी की। यह हमारे संस्थान की गुणवत्ता-उन्मुख शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और समाज को लौटाने की भावना का प्रतीक है। हम अपने विद्यार्थियों को ऐसे मंच उपलब्ध कराते रहेंगे जहाँ वे न केवल ज्ञान अर्जित करें बल्कि जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज में योगदान दें।”लॉयड बिज़नेस स्कूल के डीन एवं NIPM कार्यकारी सदस्य प्रो. रिपुदमन गौर ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि “जीवन एक क्विज़ की तरह है, कभी आसान चुनौतियाँ देता है तो कभी कठिन, लेकिन हमेशा हमें विकल्प प्रदान करता है। समझदारी से चुने गए विकल्प ही सफलता का मार्ग दिखाते हैं।” यह प्रतियोगिता छात्रों में ज्ञान, आत्मविश्वास और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाने का एक सराहनीय प्रयास साबित हुई।

Related Articles

Back to top button