सपाइयों ने मनाई महर्षि बाल्मीकि जी की जयंती, समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक हुई सम्पन्न
सपाइयों ने मनाई महर्षि बाल्मीकि जी की जयंती, समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक हुई सम्पन्न
ग्रेटर नोएडा:- समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर मंगलवार को रामायण के रचियता, आदि कवि महर्षि बाल्मीकि की जयंती मनाई गई और पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधान परिषद सदस्य निर्वाचन (स्नातक और शिक्षक) की चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने भगवान बाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आदि कवि के नाम से विख्यात महर्षि बाल्मीकि एक महान ऋषि और संस्कृत के विद्वान थे, जिन्होंने हिन्दू धर्म के प्रसिद्ध ग्रन्थ रामायण की रचना की। जिसमें 24,000 श्लोक हैं। उन्होंने रामायण बड़े सुन्दर तरीके से भगवान राम के चरित्र का वर्णन किया है। हम सब को उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से विधान परिषद चुनाव स्नातक एवं शिक्षक के लिए मतदाता सूची गठन का कार्य चल रहा है, इसमें सभी कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाते हुए अधिक से अधिक वोट बनवाने का कार्य करें। इस मौके पर वीर सिंह यादव, फकीर चंद नागर, कृष्णा चौहान, नरेन्द्र नागर, कृशान्त भाटी, रामशरण नागर एडवोकेट, हरवीर बाल्मीकि, देवेन्द्र भाटी, यूनुस प्रधान, सुरेन्द्र नागर, रोहित मत्ते गुर्जर, सुधीर चौहान, अनिल पाल, विकास जतन, लोकेश भाटी, सुदेश भाटी, विक्रम टाइगर, सुनीता यादव, शशि यादव, लाल सिंह गौतम, अमित रौनी, विकास भनौता, शैलेन्द्र भाटी, प्रवीण भाटी, विनोद लोहिया, कुलदीप भाटी, विपिन सेन, मनोज शर्मा, ललित कचैड़ा, मोहित नागर, दीपक नागर, प्रशांत भाटी, जय सिंह बाल्मीकि, गजेन्द्र यादव, अनीस अहमद, वीरपाल नागर, गौर भाटी, आसिफ अल्वी, सतप्रकाश नागर, शौकत अली, अनीता चौहान, मोनिका यादव, जावेद अंसारी, लखन जाटव, जोरा भाटी, वकील पहलावान, हसमुद्दीन, चमन नागर, ऋतिक प्रधान, अनीता, पूजा, असलम, शेर सिंह जाटव, राजेश पाल, कृष्ण पहलावान, रजत चंदेल, आदि मौजूद रहे।