GautambudhnagarGreater noida news

रोज़गार विद अंकित” (RWA) द्वारा SSC GD और RRB ALP में सफल अभ्यर्थियों के लिए प्री-मेडिकल कैंप का हुआ सफल आयोजन

रोज़गार विद अंकित” (RWA) द्वारा SSC GD और RRB ALP में सफल अभ्यर्थियों के लिए प्री-मेडिकल कैंप का हुआ सफल आयोजन

ग्रेटर नोएडा।“रोज़गार विद अंकित” (RWA), देश का अग्रणी ऑनलाइन शिक्षण संस्थान, ने 06 एवं 07 अक्टूबर 2025 को अपने कार्यालय परिसर 30/25, नॉलेज पार्क–3, ग्रेटर नोएडा में SSC GD और RRB ALP परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए प्री-मेडिकल कैंप का सफल आयोजन किया गया।“रोज़गार विद अंकित” (RWA) आज के युवाओं की सरकारी नौकरियों की तैयारी करने के लिए पहली पसंद और एक ट्रस्टेड संस्थान है। संस्थान के ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से वर्तमान में 2.5 करोड़ से अधिक विद्यार्थी निःशुल्क उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त कर सफल बन रहे हैं।

कैंप में अभ्यर्थियों का योग्य और अनुभवी डॉक्टरों और फिजिकल ट्रेनर्स की 10-12 मेंबर्स की टीम द्वारा स्वास्थ्य निरिक्षण किया गया तथा उन्हें चिकित्सा एवं फिटनेस से संबंधित मूल्यवान सुझाव प्रदान किए गए। RWA के संस्थापक अंकित भाटी द्वारा इस दो दिवसीय मेडिकल कैंप के आयोजन का उद्देश्य अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया से पहले उनका फ्री मेडिकल परीक्षण कराना और निरीक्षण के आधार पर उनका मार्गदर्शन कर उनको सफल बनाना था। इस दो दिवसीय कैंप में लगभग 2000 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जोकि उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, झारखंड, गुजरात, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मणिपुर, मिजोरम, असम, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे विभिन्न राज्यों से पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button