विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में गलगोटिया के छात्रों ने जीता गोल्ड, सिल्वर और कांस्य मेंडल, सिमरन शर्मा और प्रीती पाल को दो-दो पदक
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में गलगोटिया के छात्रों ने जीता गोल्ड, सिल्वर और कांस्य मेंडल, सिमरन शर्मा और प्रीती पाल को दो-दो पदक
ग्रेटर नोएडा ।गलगोटिया विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन न केवल अध्ययन, इन्नोवेशन में किया, बल्कि खेलों में भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय और देश का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रा सिमरन शर्मा ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपनी अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। सिमरन की मेहनत, समर्पण और उत्कृष्टता ने न केवल विश्वविद्यालय, बल्कि पूरे भारत का गौरव बढ़ाया है। सिमरन शर्मा ने स्वर्ण पदक के अलावा 200 मीटर टी 12 में भी 24.46 सेकेंड में सिल्वर मेंडल जीतकर एशियन रिकार्ड बनाया। इस वर्ष के चैम्पियनसिप में सिमरन शर्मा ने महिलाओं की 100 मीटर टी-12 स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 11.95 सेकेंड का रिकॉर्ड समय दर्ज किया। वह अपनी श्रेणी की एकमात्र स्पर्धाकर्ता रहीं जिन्होंने 12 सेकेंड की बाधा को पार किया, जिससे उन्हें गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ और भारत को वैश्विक खेल मंच पर गौरवांवित किया। भारत का पदक तालिका में चौथा स्थान इसी उपलब्धि का प्रमाण है। इसके अलावा टी35 श्रेणी के 200 मीटर की स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता यह प्रतियोगिता दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुई ज्ञात हो कि विश्व चैंपियनसिप का आयोजन भारत में किया जा रहा है।गलगोटिया विश्वविद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रा प्रीति पाल ने 2025 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर देश और विश्वविद्यालय के सम्मान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। प्रीति के प्रयास, साहस और मेहनत ने उन्हें विश्व पटल पर स्थापित कर दिया है। विश्वविद्यालय की छात्रा प्रीति पाल एक दूसरे मुकाबले में भी विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। इस प्रकार प्रीती पाल ने भी दो पदक प्राप्त किये। गलगोटिया विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने सिमरन शर्मा और प्रीती पाल की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और विश्वविद्यालय की सोच, इकोसिस्टम और दष्टिकोण को रेखांकित किया, जहाँ प्रतिभा का पोषण, दृढ़ता को प्रोत्साहन और वैश्विक उत्कृष्टता के लिए संकल्प को प्राथमिकता दी जाती है।विश्वविद्यालय के चांसलर श्री सुनील गलगोटिया ने खिलाड़ियों की अटूट लगन और खेल भावना का सम्मान करते हुए सभी छात्रों से आह्वान किया कि वे भी प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य हासिल करें। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के खेल और समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया। सिमरन शर्मा और प्रीति पाल की यह उपलब्धियाँ आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा साबित होंगी।