एस.डी.आर.वी. कॉन्वेंट स्कूल में आईआईएचएम (IIHM) होटल स्कूल ग्रुप के मुख्य परिचालन अधिकारी एवं आईआईएचएम (IIHM) दिल्ली के निदेशक अब्दुल्ला अहमद द्वारा कार्यशाला हुई आयोजित
एस.डी.आर.वी. कॉन्वेंट स्कूल में आईआईएचएम (IIHM) होटल स्कूल ग्रुप के मुख्य परिचालन अधिकारी एवं आईआईएचएम (IIHM) दिल्ली के निदेशक अब्दुल्ला अहमद द्वारा कार्यशाला हुई आयोजित
ग्रेटर नोएडा।दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को एस.डी.आर.वी. कॉन्वेंट स्कूल में आईआईएचएम (IIHM) होटल स्कूल ग्रुप के मुख्य परिचालन अधिकारी एवं आईआईएचएम (IIHM) दिल्ली के निदेशक अब्दुल्ला अहमद द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई।अब्दुल्ला अहमद ने अनेक अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है एवं शैक्षणिक नवाचार में योगदान दिया है। वर्तमान में श्री अहमद इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी काउंसिल, लंदन के कार्यकारी सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गार्गी घोष कंसाबनिक जी द्वारा श्री अहमद का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं पौधा भेंट कर सम्मानपूर्वक किया गया। कार्यशाला के दौरान श्री अहमद ने विद्यार्थियों के साथ आतिथ्य और शिक्षा की बदलती दुनिया पर अपने गहन विचार साझा किए। उन्होंने अपने वास्तविक अनुभवों और वैश्विक दृष्टिकोण से विद्यार्थियों को प्रेरित किया। यह संवादात्मक सत्र विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी रहा, जिसमें उन्होंने कौशल विकास, नवाचार और जुनून के महत्व को गहराई से समझा। यह कार्यशाला अत्यंत रोचक और प्रेरणादायक रही, जिसने विद्यार्थियों को न केवल उत्साहित किया, बल्कि उन्हें आतिथ्य उद्योग और अन्य क्षेत्रों में उपलब्ध संभावनाओं के बारे में अधिक जागरूक भी बनाया।