जीएनआईओटी इंजीनियरिंग संस्थान (NAAC A+) के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डाटा साइंस (CSE–AI & AI-DS) विभाग द्वारा “Azure Developer Day” का सफल आयोजन
जीएनआईओटी इंजीनियरिंग संस्थान (NAAC A+) के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डाटा साइंस (CSE–AI & AI-DS) विभाग द्वारा “Azure Developer Day” का सफल आयोजन
ग्रेटर नोएडा।जीएनआईओटी इंजीनियरिंग संस्थान (NAAC A+) के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डाटा साइंस (CSE–AI & AI-DS) विभाग द्वारा “Azure Developer Day” का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विभाग की छात्र इकाई “मनन क्लब” द्वारा Microsoft के सहयोग से 30 सितम्बर 2025 को संस्थान परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता निर्भय सिंह एवं राहुल राज (Microsoft) रहे, जिन्होंने छात्रों को Microsoft Azure सेवाओं, क्लाउड डेवलपमेंट, स्केलेबल सॉल्यूशंस तथा वास्तविक जीवन में उनके अनुप्रयोगों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों को डेवलपर टूल्स, बेस्ट प्रैक्टिसेज और क्लाउड एवं AI इकोसिस्टम में करियर अवसरों पर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान छात्रों को हैंड्स-ऑन अनुभव भी प्राप्त हुआ, जिससे वे तकनीकी रूप से और अधिक सक्षम हो सके। कार्यक्रम में Microsoft Azure Developer Community एवं IIC का विशेष सहयोग रहा। विभागाध्यक्ष डा.विजय शुक्ला ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को नवीनतम तकनीकों से जोड़ते हैं और उन्हें उद्योग की मांगों के अनुरूप तैयार करते हैं। उन्होंने “मनन क्लब” की टीम की सराहना की, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।संस्थान के डायरेक्टर डॉ. धीरज गुप्ता ने छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी की प्रशंसा की तथा ग्रुप चेयरमैन डॉ. राजेश गुप्ता ने इस प्रकार के आयोजनों को छात्रों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया।