GautambudhnagarGreater noida news

ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल में वार्षिकोत्‍सव का हुआ आयोजन, दो दिवसीय वार्षिकोत्‍सव में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल में वार्षिकोत्‍सव का हुआ आयोजन, दो दिवसीय वार्षिकोत्‍सव में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

विभिन्‍न क्षेत्र में उल्‍लेखनीय सफलता पाने वाले छात्र हुए पुरस्‍कृत

शफी मोहम्मद सैफी 

ग्रेटर नोएडा।सिग्‍मा वन सेक्‍टर में स्थित ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्‍सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों के साथ ही उनके अभिभावकों ने भी हिस्‍सा लिया। दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्‍न कक्षा के छात्रों ने अपनी शानदार प्रस्‍तुत‍ि से सभी का दिल जीत लिया। स्‍कूल में विभिन्‍न क्षेत्र में श्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विशेष रूप से सम्‍मानित किया गया। कार्यक्रम में स्‍कूल के संस्‍थापक गौरव गुप्ता ,संस्थापिका नम्रता गुप्ता , प्रधानाचार्या मंजू कौल रैना, उपप्रधानाचार्या मेहर अफशां, सीनियर विंग की संयोजिका सविता सिंह, सीबीएसई संयोजिका सुरभि तनेजा,एसडीआरवी स्कूल की प्रिंसिपल गार्गी घोष सहित अन्‍य लोगों ने हिस्‍सा लिया। स्‍कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्‍तुत करते हुए प्रधानाचार्या ने बताया कि विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी अनेक प्रकार की शैक्षणिक, कला, विज्ञान, सामाजिक, सांस्कृतिक, गतिविधियों में विशिष्ट स्थान प्राप्त किया।वार्षिकोत्सव में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने दशावतार नाटक का मंचन कर यह दिखाया कि जब मानव अधर्म और अन्याय के दलदल में फँस जाता है, तब भगवान विष्णु दशावतार लेकर उसका उद्धार करते हैं। इस नाटक के माध्यम से नैतिक और आध्यात्मिक संदेश भी दिया गया। कक्षा नर्सरी से 5 तक के विद्यार्थियों के द्वारा सुंदर नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसकी विषय वस्तु थी छिति, जल, पावक, गगन, समीरा पंचतत्व से बना सरीरा। इसका अर्थ है कि जीव का स्थूल शरीर पृथ्वी, जल, अग्नि, आकाश, और वायु से निर्मित है, और मृत्यु के पश्चात् इन्हीं पंच तत्वों में विलीन हो जाता है । इसमें बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांधा। उन्होंने विभिन्न प्रदेशों से संबंधित नृत्य प्रस्तुत किए जो दर्शकों को बहुत भाए और बच्चों की असाधारण प्रतिभा और उत्साह ने सभी का मन मोह लिया।

Related Articles

Back to top button