GautambudhnagarGreater noida news

ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब द्वारा संगोष्ठी: समाज में विश्वास निर्माण पर मीडिया और प्रशासन की भूमिका पर हुआ मंथन

ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब द्वारा संगोष्ठी: समाज में विश्वास निर्माण पर मीडिया और प्रशासन की भूमिका पर हुआ मंथन

शफी मोहम्मद सैफी 

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब की ओर से सोमवार को ‘समाज में विश्वास निर्माण : मीडिया एवं प्रशासन की भूमिका’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव, वरिष्ठ पत्रकार रामकृपाल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री तथा गलगोटिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।अपने संबोधन में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाली खबरों को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि “विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो भी संदेश प्रसारित होता है, लोग उसे गीता के वचनों की तरह सत्य मान लेते हैं। इसलिए पत्रकारों को तथ्यों की जांच के बाद ही खबरें प्रकाशित करनी चाहिए। गलत तथ्यों के साथ खबर प्रस्तुत करने से समाज में अविश्वास फैलता है।”

उन्होंने गौतमबुद्ध नगर के पत्रकारों को “सुपरमैन” बताते हुए कहा कि पत्रकारिता के छात्र भविष्य के सुपरमैन हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि “जरूरी नहीं कि जो चीज सड़ी-गली दिखाई दे, उसकी जड़ भी सड़ी हो। अगर पुलिस और प्रशासन की जड़ें इतनी सड़ी गली होतीं, तो भारत का लोकतंत्र 75 वर्षों से जीवित न रहता।”ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने कहा कि “प्राधिकरण की ओर से लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के नागरिकों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं और आधुनिक ढांचा उपलब्ध कराया जाए।”वरिष्ठ पत्रकार रामकृपाल सिंह ने कहा कि पत्रकार को खबर के प्रति एक निष्पक्ष पर्यवेक्षक होना चाहिए। “खबर की शुरुआत तथ्य से करें और अंत भी तथ्य पर ही करें, तभी पत्रकारिता विश्वसनीय बनेगी। खबर बनाइए नहीं, खबर पाइए।”वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री ने कहा कि पत्रकारिता को पूर्णतः निरपेक्ष कहना उचित नहीं। “पत्रकारिता का भी एक पक्ष होता है — और वह है सत्य तथा तथ्य का पक्ष। हमें उसी के साथ खड़ा रहना चाहिए।”ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब अध्यक्ष आदेश भाटी ने कहा कि “संगोष्ठी का उद्देश्य प्रशासन, मीडिया, शासन और शहरवासियों के बीच आपसी विश्वास को मजबूत करना है। समाज में पारदर्शिता और सकारात्मक संवाद स्थापित करना ही प्रेस क्लब की प्राथमिकता है।”इस अवसर पर शहर के अनेक बुद्धिजीवी, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, पत्रकार और पत्रकारिता के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button