दि जोली किड्स प्री स्कूल को मिली दोहरी राष्ट्रीय पहचान! नोएडा में दूसरा स्थान एवं ग्रेटर नोएडा में मिला प्रथम स्थान
दि जोली किड्स प्री स्कूल को मिली दोहरी राष्ट्रीय पहचान! नोएडा में दूसरा स्थान एवं ग्रेटर नोएडा में मिला प्रथम स्थान
नोएडा।द जोली किड्स प्री स्कूल ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट शैक्षिक मानकों और नवाचारपूर्ण शिक्षण पद्धतियों से इतिहास रच दिया है। एसोसिएशन ऑफ इंडियन प्रिंसिपल्स (AIP) और कन्फेडरेशन फॉर क्वालिटी इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (CQECCE) द्वारा जारी “इंडिया अर्ली चाइल्डहुड एक्सीलेंस इंडेक्स 2025” में दि जोली किड्स प्री स्कूल, ग्रेटर नोएडा को प्रथम स्थान और दि जोली किड्स प्री स्कूल, नोएडा को द्वितीय स्थान से सम्मानित किया गया है।यह उपलब्धि दि जोली किड्स परिवार की समर्पित टीम, प्रेरक शिक्षकों और सहयोगी अभिभावकों के अथक प्रयासों का परिणाम है, जो हर बच्चे के समग्र विकास के लिए मिलकर कार्य करते हैं।संस्थान के निदेशक पंकज जैन ने कहा “यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों ही केंद्रों की यह उपलब्धि हमारे विज़न की पुष्टि करती है — हर बच्चे को प्रेम, सुरक्षा और आत्मविश्वास से भरा वातावरण देना। हम आगे भी शिक्षा को आनंद और अनुभव के रूप में प्रस्तुत करने के लिए समर्पित रहेंगे।”दि जोली किड्स प्री स्कूल ने हाल के वर्षों में अपनी अभिनव शिक्षण शैली, माता-पिता के साथ सकारात्मक साझेदारी और बाल केंद्रित दृष्टिकोण के माध्यम से बाल शिक्षा के क्षेत्र में एक मानक स्थापित किया है।