एच. एल. इंटरनेशनल स्कूल में स्व.जयवती देवी मेमोरियल इंटर स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट हुआ संपन्न
एच. एल. इंटरनेशनल स्कूल में स्व.जयवती देवी मेमोरियल इंटर स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट हुआ संपन्न
ग्रेटर नोएडा। एच. एल. इंटरनेशनल स्कूल, एफ-1 ईकोटेक एक्सटेंशन-1 में दिनांक 4 अक्टूबर को स्व. जयवती देवी मेमोरियल इंटर स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 23 टीमों ने भाग लिया और शानदार खेल कौशल एवं अनुशासन का परिचय दिया।कड़े मुकाबले में एम.एच. पब्लिक स्कूल, बादलपुर ने प्रथम स्थान, संस्कार पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान, सीएसएचपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान, और एच.एल. इंटरनेशनल स्कूल ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के मैनेजर लेखराज सिंह के कर-कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में आत्मविश्वास, एकता और सकारात्मक सोच को विकसित करते हैं।विद्यालय के डायरेक्टर सुनील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि, “खेल केवल जीत या हार का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, टीम भावना और अनुशासन का सशक्त साधन हैं। विद्यार्थियों को मैदान में सीखे गए मूल्यों को जीवन में भी अपनाना चाहिए।”उन्होंने विजेता टीमों को बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों के उत्साह और समर्पण की सराहना की।विद्यालय प्रबंधन ने विजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।